देहरादून: देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा भवन में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों, शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को याद किया. उन्होंने ध्वजारोहण के बाद प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी को राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लेने को कहा. उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली और तरक्की के लिए अपना जीवन अर्पित करने का संकल्प लें.
पढ़ें-राज्यपाल ने राजभवन में किया ध्वजारोहण, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की बात कही. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र के रास्ते पर चलकर हमने चहुंमुखी विकास किया है. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में उनके द्वारा की गई पहल के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास की ओर ले जाने का संकल्प ही राज्य आंदोलनकारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी.