मसूरी: उत्तराखंड में 2022 के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसको लेकर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार बड़ी बड़ी रैलियां कर रहे हैं. वहीं, क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने भी 2022 चुनाव के लिये कमर कस ली है. उत्तराखंड क्रांति दल भी अपने एजेंडे को लेकर जनता के पास जा रही है. मसूरी में उत्तराखंड क्रांति दल की महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला रावत ने पत्रकारों से बात की.
इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल की महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा इस बार प्रदेश की जनता क्षेत्रीय पार्टी पर अपनी विश्वास की मोहर लगाने जा रही हैं. उन्होंने कहा राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस, बीजेपी ने बारी-बारी प्रदेश को लूटने का काम किया गया. आज तक उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए लोगों और आंदोलनकारियों के अनुरूप उत्तराखंड का निर्माण नहीं हो पाया है. उत्तराखंड के निर्माण में उत्तराखंड क्रांति दल की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा उत्तराखंड का विकास क्षेत्रीय पार्टी ही कर सकती है, क्योंकि क्षेत्रीय पार्टी की जल जंगल जमीन के बारे में जानती हैं.
पढ़ें- पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, DRDO गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग कर रहे बैठक
उन्होंने कहा 2022 में उत्तराखंड क्रांति दल सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार को खड़ा करेगा. जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक होगी. उन्होंने कहा उत्तराखंड क्रांति दल एकजुट होकर 2022 के चुनाव की तैयारी कर रहा है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, DRDO गेस्ट हाउस में अधिकारियों संग कर रहे बैठक
उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट देवप्रयाग से अपनी ताल ठोक चुके हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि पूर्व की तरह इस बार भी देवप्रयाग की जनता उनको अपना आशीर्वाद देगी. उन्होंने कहा इस बार उत्तराखंड क्रांति दल की प्रदेश में काफी सीटें जीतकर आ रही हैं. जिससे प्रदेश का विकास हो सकेगा.