ETV Bharat / state

जानें देवभूमि कोरोना से जंग के लिए कितनी तैयार - coronavirus precautions

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह मुस्तैद है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को हुई बैठक में 60 करोड़ रुपये का बजद दिया है. इसके साथ ही सभी 13 जनपदों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें अपने-अपने स्तर पर काम कर रही हैं.

Live Coronavirus updates
Live Coronavirus updates
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 1:30 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू में सहयोग देने के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह बहुत जरूरी है. साथ ही हमें अपने परिचितों से भी इसमें सहयोग के लिए आग्रह करने की जरुरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस हमारे लिए एक नई चुनौती लेकर आया है. इस चुनौती से निपटने लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. हमारी स्वास्थ्य सेवाएं इससे लड़ने में पूरी तरह से सक्षम हैं. हमें इससे घबराने की नहीं बल्कि थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है.

देवभूमि कोरोना से जंग के लिए कितनी तैयार.

कण्वाश्रम में बनाया गया 100 बेड का आईसोलेशन वार्ड

वहीं, कोटद्वार में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर नगर में अलग-अलग जगहों पर आइसोलेशन वार्ड व क्वॉरेंटाइन वार्ड तैयार कर लिए हैं. स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन इस बीमारी से स्थानीय लोगों को बचाने के हर संभव प्रयास में जुटा है. कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 100 बेड का क्वॉरेंटाइन वार्ड कण्वाश्रम में तैयार किया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालालघाटी में 15 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. बेस चिकित्सालय कोटद्वार में 18 बेड की क्षमता का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने जिले में तैनात सभी पुलिसकर्मियों अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वो अपने आसपास पानी और साबुन रखें, साथ ही वादियों से बातचीत के दौरान एक मीटर की दूरी बनाकर रखें. बाहरी व्यक्तियों से मिलने के तुरंत बाद ही अपने पर सैनिटाइज का छिड़काव व अपने हाथों को साफ कर ले.

जनपद की सीमाओं पर यात्रियों की मेडिकल जांच की मांग

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पिथौरागढ़ दवा विक्रेता संघ ने जिले से लगी सीमाओं पर मेडिकल टेस्ट (स्क्रीनिंग) कराने की मांग को लेकर डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. संघ का कहना है कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही पटरी से उतरीं हैं. ऐसे में जरूरी है कि जिले की सीमाओं पर बाहर से आने वालों का मेडिकल टेस्ट कराया जाए.

पढ़ें- ओ री घिनौड़ी...क्यों लुप्त होती जा रही है पहाड़ की पहचान गौरैया

पर्यटक व धार्मिक स्थलों से भीड़ गायब

कोरोना वायरस के कारण रुद्रप्रयाग जिले के पर्यटक और धार्मिक स्थलों भीड़ गायब हो गई है. जनपद के चोपता, दुगलविट्टा, चिरबिटिया, बधाणीताल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर लोग नहीं पहुंच रहे हैं, जिस कारण स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. इसके अलावा पंचकेदार शीतकालीन गददीस्थल कारेश्वर मंदिर, कार्तिक स्वामी, कालीमठ सहित अन्य धार्मिक क्षेत्रों में भी श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि विश्वभर में कोरोना के बढ़ते मामलों और केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों के चलते एहतियातन सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे हैं.

बेरीनाग में 500 मास्क का वितरण

बेरीनाग में इको टूरिज्म कोओपरोटिव सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश पंत और दीप सीएससी ने कोरोना वारयस के खतरे से बचने के लिए नगर पंचायत बेरीनाग को 500 मास्क दिये हैं. साथ ही नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पहुंचे लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया. इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रवीण भी मौजूद रहे.

ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग का अचैक निरीक्षण किया और जहां पर उन्होने कोरोना से निपटने के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. बजट की भी कोई कमी नहीं है.

पढ़ें- उत्तराखंड: दो और ट्रेनी IFS की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 3

खटीमा तहसील में बिना मास्क एंट्री पर बैन

कोरोना वायरस को लेकर खटीमा तहसील में फरियादियों को बिना मास्क और सैनिटाइजर से हाथ धोए बगैर प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही कर्मचारियों को भी ऑफिस टाइम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसकी जानकारी खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने दी.

प्रशासन ने की व्यापारियों और लोगों से मदद की अपील

उधम सिंह नगर जनपद के नेपाल सीमा से लगे खटीमा में स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यापारियों से वार्ता कर कोरोना जैसे खतनाक वायरस के संक्रमण में रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद की अपील की गई. प्रशासन ने व्यापारियों को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कुछ समय तक आवश्यक दुकानों के ही खोले जाने की अपील की है. साथ ही दुकानों में अधिक लोगों के इकट्ठा न होने देने की व्यपारियों से अपील की है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

जागरुकता की कमी

इसी बीच काशीपुर रोडवेज डिपो में जागरुकता की कमी देखी गई है. किसी भी रोडवेज बस चालक और परिचालक को मास्क नहीं दिए गये हैं. इस संबंध में डिपो के सहायक महाप्रबंधक एके सैनी ने इस बाबत काशीपुर उपजिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है.

मसूरी में मास्क का वितरण

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और सचिव जगजीत कुकरेजा ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान लोगों को मास्क भी वितरित किए. मसूरी के एक होटल में आयोजित बैठक में खाद सुरक्षा प्राधिकरण के अधिकारी संजय कुमार और मसूरी लंढौर कम्युनिटी अस्पताल के डॉक्टर जॉर्ज ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए.

टिहरी जिला औषधि नियंत्रण टीम की छापेमारी

ऋषिकेश में हैंड सेनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी को लेकर टिहरी जिला औषधि नियंत्रण विभाग ने मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टिहरी टीम ने सभी मेडिकल संचालकों को अल्टीमेटम भी दिया कि अगर कोई भी मेडिकल संचालक हैंड सेनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी करता हुआ पाया जाएगा, तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

टिहरी दो कंट्रोल रूम बनाने के आदेश

इसी करी में टिहरी जिला प्रशासन ने दो कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गये हैं. टिहरी जिलाधिकारी डॉ. वी. षणमुगम ने आपदा कंट्रोल रुम पहुंचकर मुख्यालय स्तर पर दो कंट्रोल रुम स्थापित करने के निर्देश दिये हैं. जिसमें से एक कंट्रोल रूम जिला आपदा परिचालन केन्द्र नई टिहरी में और दूसरा जिला चिकित्सालय बौराड़ी बनेगा. इसके साथ ही जिला आपदा परिचालन केंद्र में कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना देने के लिए टोल फ्री नम्बर 0136-234793, 233433, मोबाइल नंबर- 9456533332, 8126268098, 7465809009. व्हट्सएप नंबर 9761380903 और ईमेल-deoctehri@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

वहीं, जिला चिकित्सालय में कोरोना संबंधी सूचना देने के लिए टोल फ्री नम्बर 01376-232831-120 जारी किया गया है. सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित राय के मोबाइल नंबर 9634232415 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.

लंबगांव नगर पंचायत व तहसील प्रशासन ने बांटे मास्क

टिहरी जनपद में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तहसील प्रशासन व नगर पंचायत लंबगांव ने नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गये. इस मौके पर ईओयूडी तिवारी ने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि पर्याप्त मात्रा में मास्क व सैनिटाइजर व मास्क हैं. तहसीलदार एसडी चौरसिया ने लंबगांव बाजार में सभी होटलों का निरीक्षण किया. होटल स्वामियों को सफाई व हाथ धोने के निर्देश दिए गए हैं.

पिथौरागढ़ और खटीमा से सटी नेपाल सीमा सील

कोरना वायरस को लेकर पूरे कुमाऊं मंडल में प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है. कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि शासन द्वारा कुमाऊं के सभी 6 जिलों में कोरना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके साथ ही सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ और खटीमा में नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी परिस्थिती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

कोटद्वार में स्पेन से आया व्यक्ति संदिग्ध

कोटद्वार में स्पेन से आये व्यक्ति को जुकाम, खांसी की शिकायत के बाद आईसोलेशन वार्ड रखा गया है. प्रारंभिक जांच में युवक में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गये हैं. डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. कोटद्वार उप जिलाधिकारी कोटद्वार बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, तबतक संदिग्ध को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गदरपुर गैस एजेंसी प्रबंधक जगदीश सिंह ने लोगों से अपील की है कि जिसको भी गैस सिलेंडर चाहिए. उनको यहां आने की आवश्यकता नहीं है. वह अपना नंबर और नाम पता दे दें. सिलेंडर घर पहुंचा दिया जाएगा.

देहरादून: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू में सहयोग देने के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए यह बहुत जरूरी है. साथ ही हमें अपने परिचितों से भी इसमें सहयोग के लिए आग्रह करने की जरुरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना वायरस हमारे लिए एक नई चुनौती लेकर आया है. इस चुनौती से निपटने लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. हमारी स्वास्थ्य सेवाएं इससे लड़ने में पूरी तरह से सक्षम हैं. हमें इससे घबराने की नहीं बल्कि थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है.

देवभूमि कोरोना से जंग के लिए कितनी तैयार.

कण्वाश्रम में बनाया गया 100 बेड का आईसोलेशन वार्ड

वहीं, कोटद्वार में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर नगर में अलग-अलग जगहों पर आइसोलेशन वार्ड व क्वॉरेंटाइन वार्ड तैयार कर लिए हैं. स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन इस बीमारी से स्थानीय लोगों को बचाने के हर संभव प्रयास में जुटा है. कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 100 बेड का क्वॉरेंटाइन वार्ड कण्वाश्रम में तैयार किया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालालघाटी में 15 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. बेस चिकित्सालय कोटद्वार में 18 बेड की क्षमता का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने जिले में तैनात सभी पुलिसकर्मियों अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि वो अपने आसपास पानी और साबुन रखें, साथ ही वादियों से बातचीत के दौरान एक मीटर की दूरी बनाकर रखें. बाहरी व्यक्तियों से मिलने के तुरंत बाद ही अपने पर सैनिटाइज का छिड़काव व अपने हाथों को साफ कर ले.

जनपद की सीमाओं पर यात्रियों की मेडिकल जांच की मांग

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पिथौरागढ़ दवा विक्रेता संघ ने जिले से लगी सीमाओं पर मेडिकल टेस्ट (स्क्रीनिंग) कराने की मांग को लेकर डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. संघ का कहना है कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही पटरी से उतरीं हैं. ऐसे में जरूरी है कि जिले की सीमाओं पर बाहर से आने वालों का मेडिकल टेस्ट कराया जाए.

पढ़ें- ओ री घिनौड़ी...क्यों लुप्त होती जा रही है पहाड़ की पहचान गौरैया

पर्यटक व धार्मिक स्थलों से भीड़ गायब

कोरोना वायरस के कारण रुद्रप्रयाग जिले के पर्यटक और धार्मिक स्थलों भीड़ गायब हो गई है. जनपद के चोपता, दुगलविट्टा, चिरबिटिया, बधाणीताल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर लोग नहीं पहुंच रहे हैं, जिस कारण स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है. इसके अलावा पंचकेदार शीतकालीन गददीस्थल कारेश्वर मंदिर, कार्तिक स्वामी, कालीमठ सहित अन्य धार्मिक क्षेत्रों में भी श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे हैं. जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि विश्वभर में कोरोना के बढ़ते मामलों और केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों के चलते एहतियातन सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे हैं.

बेरीनाग में 500 मास्क का वितरण

बेरीनाग में इको टूरिज्म कोओपरोटिव सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश पंत और दीप सीएससी ने कोरोना वारयस के खतरे से बचने के लिए नगर पंचायत बेरीनाग को 500 मास्क दिये हैं. साथ ही नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पहुंचे लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया. इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रवीण भी मौजूद रहे.

ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग का अचैक निरीक्षण किया और जहां पर उन्होने कोरोना से निपटने के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. बजट की भी कोई कमी नहीं है.

पढ़ें- उत्तराखंड: दो और ट्रेनी IFS की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 3

खटीमा तहसील में बिना मास्क एंट्री पर बैन

कोरोना वायरस को लेकर खटीमा तहसील में फरियादियों को बिना मास्क और सैनिटाइजर से हाथ धोए बगैर प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही कर्मचारियों को भी ऑफिस टाइम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसकी जानकारी खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने दी.

प्रशासन ने की व्यापारियों और लोगों से मदद की अपील

उधम सिंह नगर जनपद के नेपाल सीमा से लगे खटीमा में स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यापारियों से वार्ता कर कोरोना जैसे खतनाक वायरस के संक्रमण में रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद की अपील की गई. प्रशासन ने व्यापारियों को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कुछ समय तक आवश्यक दुकानों के ही खोले जाने की अपील की है. साथ ही दुकानों में अधिक लोगों के इकट्ठा न होने देने की व्यपारियों से अपील की है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

जागरुकता की कमी

इसी बीच काशीपुर रोडवेज डिपो में जागरुकता की कमी देखी गई है. किसी भी रोडवेज बस चालक और परिचालक को मास्क नहीं दिए गये हैं. इस संबंध में डिपो के सहायक महाप्रबंधक एके सैनी ने इस बाबत काशीपुर उपजिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है.

मसूरी में मास्क का वितरण

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और सचिव जगजीत कुकरेजा ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान लोगों को मास्क भी वितरित किए. मसूरी के एक होटल में आयोजित बैठक में खाद सुरक्षा प्राधिकरण के अधिकारी संजय कुमार और मसूरी लंढौर कम्युनिटी अस्पताल के डॉक्टर जॉर्ज ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए.

टिहरी जिला औषधि नियंत्रण टीम की छापेमारी

ऋषिकेश में हैंड सेनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी को लेकर टिहरी जिला औषधि नियंत्रण विभाग ने मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान टिहरी टीम ने सभी मेडिकल संचालकों को अल्टीमेटम भी दिया कि अगर कोई भी मेडिकल संचालक हैंड सेनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी करता हुआ पाया जाएगा, तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

टिहरी दो कंट्रोल रूम बनाने के आदेश

इसी करी में टिहरी जिला प्रशासन ने दो कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गये हैं. टिहरी जिलाधिकारी डॉ. वी. षणमुगम ने आपदा कंट्रोल रुम पहुंचकर मुख्यालय स्तर पर दो कंट्रोल रुम स्थापित करने के निर्देश दिये हैं. जिसमें से एक कंट्रोल रूम जिला आपदा परिचालन केन्द्र नई टिहरी में और दूसरा जिला चिकित्सालय बौराड़ी बनेगा. इसके साथ ही जिला आपदा परिचालन केंद्र में कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना देने के लिए टोल फ्री नम्बर 0136-234793, 233433, मोबाइल नंबर- 9456533332, 8126268098, 7465809009. व्हट्सएप नंबर 9761380903 और ईमेल-deoctehri@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

वहीं, जिला चिकित्सालय में कोरोना संबंधी सूचना देने के लिए टोल फ्री नम्बर 01376-232831-120 जारी किया गया है. सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित राय के मोबाइल नंबर 9634232415 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.

लंबगांव नगर पंचायत व तहसील प्रशासन ने बांटे मास्क

टिहरी जनपद में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तहसील प्रशासन व नगर पंचायत लंबगांव ने नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गये. इस मौके पर ईओयूडी तिवारी ने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि पर्याप्त मात्रा में मास्क व सैनिटाइजर व मास्क हैं. तहसीलदार एसडी चौरसिया ने लंबगांव बाजार में सभी होटलों का निरीक्षण किया. होटल स्वामियों को सफाई व हाथ धोने के निर्देश दिए गए हैं.

पिथौरागढ़ और खटीमा से सटी नेपाल सीमा सील

कोरना वायरस को लेकर पूरे कुमाऊं मंडल में प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही है. कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि शासन द्वारा कुमाऊं के सभी 6 जिलों में कोरना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसके साथ ही सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ और खटीमा में नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी परिस्थिती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

कोटद्वार में स्पेन से आया व्यक्ति संदिग्ध

कोटद्वार में स्पेन से आये व्यक्ति को जुकाम, खांसी की शिकायत के बाद आईसोलेशन वार्ड रखा गया है. प्रारंभिक जांच में युवक में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गये हैं. डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. कोटद्वार उप जिलाधिकारी कोटद्वार बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, तबतक संदिग्ध को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गदरपुर गैस एजेंसी प्रबंधक जगदीश सिंह ने लोगों से अपील की है कि जिसको भी गैस सिलेंडर चाहिए. उनको यहां आने की आवश्यकता नहीं है. वह अपना नंबर और नाम पता दे दें. सिलेंडर घर पहुंचा दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 20, 2020, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.