ETV Bharat / state

CORONA कंट्रोल में उत्तराखंड आगे, संक्रमण रोकने में बना देश का तीसरा राज्य - corona control in uttarakhand

उत्तराखंड में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हो लेकिन, राष्ट्रीय औसत के लिहाज से राज्य सेफ ज़ोन में है. यही नहीं, उत्तराखंड भारत का ऐसा तीसरा राज्य है जो कोरोना संक्रमण रोकने में काफी हद तक सफल हो रहा है.

corona control
CORONA कंट्रोल में उत्तराखंड आगे
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 8:08 PM IST

देहरादून: देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. औसतन 7.5 दिनों में संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं. लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद उत्तराखंड में मामले दोगुने होने का औसत 26.6 दिन है जो राष्ट्रीय औसत के लिहाज से बेहतर है. पहले नंबर पर केरल और दूसरे पर ओडिशा है. केरल में दोगुने होने का औसत 72.2 दिन है जबकि ओडिशा में 39.8 दिन है.

डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती के मुताबिक, उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य है जो कोरोना संक्रमण रोकने में मजबूती से आगे आया है. उधर, उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पिछले 29 दिन से एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. इस तरह पौड़ी जिला संक्रमण रोकने में देश के नंबर वन जिलों में शुमार हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में भी इस बात का जिक्र किया गया है.

कोरोना संक्रमण रोकने में देश का तीसरा राज्य बना उत्तराखंड.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए जहां लॉकडाउन में छूट दिए जाने को लेकर बातचीत की तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में संक्रमण रोकने पर अधिकारियों और आमजन की सतर्कता पर खुशी जाहिर की.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना: जमातियों के टेस्ट में सबसे लापरवाह हरिद्वार, स्वास्थ्य विभाग को करना पड़ा हस्तक्षेप

सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना वॉरियर्स को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर या बुके देकर सम्मान किया जा रहा है. इसे पूर्णतः प्रतिबंधित कराया जाए. कोरोना वॉरियर्स का सम्मान दूर से पुष्प वर्षा से भी किया जा सकता है. इसके अलावा लोगों को जो सामान वितरित किया जा रहा है, वितरित करने वाले लोगों के साथ फोटो न खींचे व सोशल डिस्टेंशन का पूरा पालन हो.

corona control
CORONA कंट्रोल में उत्तराखंड आगे

पढ़े: कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 46, देश में अब तक 640 मौतें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि छोटे व्यवसायियों एवं स्थानीय लोगों की आय का सृजन कैसे हो, इसके लिए कार्य योजना बनाई जाए. कृषि कार्यों के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अनुमति दी जाए. स्मार्ट सिटी के के कार्य भी कम मैन पावर के साथ शुरू किए जा सकते हैं. वही, स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने भी इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड में सतर्कता इसी तरह से जारी रहेगी तो उत्तराखंड की रैंकिंग और भी बेहतर होगी.

देहरादून: देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. औसतन 7.5 दिनों में संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं. लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद उत्तराखंड में मामले दोगुने होने का औसत 26.6 दिन है जो राष्ट्रीय औसत के लिहाज से बेहतर है. पहले नंबर पर केरल और दूसरे पर ओडिशा है. केरल में दोगुने होने का औसत 72.2 दिन है जबकि ओडिशा में 39.8 दिन है.

डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती के मुताबिक, उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य है जो कोरोना संक्रमण रोकने में मजबूती से आगे आया है. उधर, उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पिछले 29 दिन से एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. इस तरह पौड़ी जिला संक्रमण रोकने में देश के नंबर वन जिलों में शुमार हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में भी इस बात का जिक्र किया गया है.

कोरोना संक्रमण रोकने में देश का तीसरा राज्य बना उत्तराखंड.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए जहां लॉकडाउन में छूट दिए जाने को लेकर बातचीत की तो दूसरी तरफ उत्तराखंड में संक्रमण रोकने पर अधिकारियों और आमजन की सतर्कता पर खुशी जाहिर की.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना: जमातियों के टेस्ट में सबसे लापरवाह हरिद्वार, स्वास्थ्य विभाग को करना पड़ा हस्तक्षेप

सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना वॉरियर्स को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर या बुके देकर सम्मान किया जा रहा है. इसे पूर्णतः प्रतिबंधित कराया जाए. कोरोना वॉरियर्स का सम्मान दूर से पुष्प वर्षा से भी किया जा सकता है. इसके अलावा लोगों को जो सामान वितरित किया जा रहा है, वितरित करने वाले लोगों के साथ फोटो न खींचे व सोशल डिस्टेंशन का पूरा पालन हो.

corona control
CORONA कंट्रोल में उत्तराखंड आगे

पढ़े: कोरोना ट्रैकर: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 46, देश में अब तक 640 मौतें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि छोटे व्यवसायियों एवं स्थानीय लोगों की आय का सृजन कैसे हो, इसके लिए कार्य योजना बनाई जाए. कृषि कार्यों के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अनुमति दी जाए. स्मार्ट सिटी के के कार्य भी कम मैन पावर के साथ शुरू किए जा सकते हैं. वही, स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने भी इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड में सतर्कता इसी तरह से जारी रहेगी तो उत्तराखंड की रैंकिंग और भी बेहतर होगी.

Last Updated : Apr 22, 2020, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.