ETV Bharat / state

Tanakpur Taxi Stand Case: हाईकोर्ट ने टैक्सी संचालकों से तीन हफ्ते में मांगा जवाब - नैनीताल हाईकोर्ट

चंपावत जिले के टनकपुर में टैक्सी स्टैंड को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने इस मामले में टैक्सी संचालकों को अपना पक्ष पेश करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 3:24 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने टनकपुर में टैक्सी संचालकों द्वारा रोडवेज बस स्टैंड एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से टैक्सीयों का संचालन किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की खंडपीठ ने जिलाधिकारी से तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी

जनहित याचिका में कहा गया है कि साल 2019 में टैक्सी वाहनों के मनमाने संचालन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने टैक्सीयों का संचालन निर्धारित टैक्सी स्टैंड से कराने का आदेश दिया था. इस आदेश का कुछ समय तक पालन हुआ उसके बाद टैक्सी संचालकों ने फिर से बस स्टैंड एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से टैक्सीयों का संचालन शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों व बसों कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- Dehradun Lathicharge: पुलिस प्रशासन से नाराज में आंदोलित युवा, दलों की राजनीति जारी

टैक्सी संचालक उनके घरों के सामने सुबह 4 बजे से टैक्सियां लगा दे रहे हैं, जिसकी वजह से उनके वाहन भी उनकी पार्किंग से बाहर नही आ पा रहे हैं और सवारियों के लिए आपस मे झगड़ा भी करते हैं. जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना किया गया है कि इनका संचालन निर्धारित टैक्सी स्टैंड से ही कराया जाए. इस मामले में टनकपुर निवासी खीम सिंह बिष्ट ने 2019 में जनहित याचिका दायर की थी.

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने टनकपुर में टैक्सी संचालकों द्वारा रोडवेज बस स्टैंड एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से टैक्सीयों का संचालन किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की खंडपीठ ने जिलाधिकारी से तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी

जनहित याचिका में कहा गया है कि साल 2019 में टैक्सी वाहनों के मनमाने संचालन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने टैक्सीयों का संचालन निर्धारित टैक्सी स्टैंड से कराने का आदेश दिया था. इस आदेश का कुछ समय तक पालन हुआ उसके बाद टैक्सी संचालकों ने फिर से बस स्टैंड एवं उसके आसपास के क्षेत्रों से टैक्सीयों का संचालन शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों व बसों कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- Dehradun Lathicharge: पुलिस प्रशासन से नाराज में आंदोलित युवा, दलों की राजनीति जारी

टैक्सी संचालक उनके घरों के सामने सुबह 4 बजे से टैक्सियां लगा दे रहे हैं, जिसकी वजह से उनके वाहन भी उनकी पार्किंग से बाहर नही आ पा रहे हैं और सवारियों के लिए आपस मे झगड़ा भी करते हैं. जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना किया गया है कि इनका संचालन निर्धारित टैक्सी स्टैंड से ही कराया जाए. इस मामले में टनकपुर निवासी खीम सिंह बिष्ट ने 2019 में जनहित याचिका दायर की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.