ETV Bharat / state

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में अटैचमेंट खत्म, शासनादेश जारी - Uttarakhand Health and Medical Education Department

स्वास्थ्य विभाग पर शासन स्तर से अब एक आदेश जारी हुआ है, जिसमें विभाग में सभी अटैचमेंट रद्द किए जाने की बात कही गई है.

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में अटैचमेंट खत्म
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में अटैचमेंट खत्म
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 8:09 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (Uttarakhand Health and Medical Education Department) में अटैचमेंट को लेकर जारी शासनदेश से हड़कंप मच गया है. दरअसल, स्वास्थ्य सचिव की ओर से विभाग में सभी अटैचमेंट को खत्म करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि, इसमें कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे अधिकारियों और कर्मियों को अलग रखा गया है.

प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विभागों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होते रहे हैं. राज्य सरकार भले ही ट्रांसफर पॉलिसी आने के बाद पारदर्शिता लाने की बात कर रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि विभागों में कई कर्मचारी इस व्यवस्था का भी तोड़ निकालने में कामयाब रहे हैं. इसी में से एक अटैचमेंट व्यवस्था भी है, जिसका फायदा कई बार कर्मचारी और अधिकारी अपनी ऊंची पहुंच के कारण लेते हैं.

ये भी पढ़ें: SDG इंडिया इंडेक्स में उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन, हासिल की तीसरी रैंक

न केवल स्वास्थ्य बल्कि शिक्षा और पुलिस विभाग में भी अटैचमेंट को लेकर नियमों के उलट कर्मचारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़े होते रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर शासन स्तर से अब एक आदेश जारी हुआ है. जिसमें सभी अटैचमेंट रद्द किए जाने की बात कही गई है. पिछले लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग में भी अटैचमेंट के बल पर सुगम स्थल में तैनाती की बातें सामने आ रही थी.

ऐसे में शासन में सचिव पंकज कुमार पांडे ने महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए सभी अटैचमेंट खत्म करने के निर्देश दिए हैं. इन आदेशों में वह कर्मचारी और अधिकारी प्रभावी नहीं होंगे, जो कोविड-19 ड्यूटी के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर अटैच किए गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (Uttarakhand Health and Medical Education Department) में अटैचमेंट को लेकर जारी शासनदेश से हड़कंप मच गया है. दरअसल, स्वास्थ्य सचिव की ओर से विभाग में सभी अटैचमेंट को खत्म करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि, इसमें कोविड-19 की ड्यूटी कर रहे अधिकारियों और कर्मियों को अलग रखा गया है.

प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर विभागों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होते रहे हैं. राज्य सरकार भले ही ट्रांसफर पॉलिसी आने के बाद पारदर्शिता लाने की बात कर रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि विभागों में कई कर्मचारी इस व्यवस्था का भी तोड़ निकालने में कामयाब रहे हैं. इसी में से एक अटैचमेंट व्यवस्था भी है, जिसका फायदा कई बार कर्मचारी और अधिकारी अपनी ऊंची पहुंच के कारण लेते हैं.

ये भी पढ़ें: SDG इंडिया इंडेक्स में उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन, हासिल की तीसरी रैंक

न केवल स्वास्थ्य बल्कि शिक्षा और पुलिस विभाग में भी अटैचमेंट को लेकर नियमों के उलट कर्मचारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़े होते रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर शासन स्तर से अब एक आदेश जारी हुआ है. जिसमें सभी अटैचमेंट रद्द किए जाने की बात कही गई है. पिछले लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग में भी अटैचमेंट के बल पर सुगम स्थल में तैनाती की बातें सामने आ रही थी.

ऐसे में शासन में सचिव पंकज कुमार पांडे ने महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए सभी अटैचमेंट खत्म करने के निर्देश दिए हैं. इन आदेशों में वह कर्मचारी और अधिकारी प्रभावी नहीं होंगे, जो कोविड-19 ड्यूटी के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर अटैच किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.