ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में 91 मौतों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित, अब तक 78 अस्वस्थ श्रद्धालुओं को वापस भेजा

author img

By

Published : May 27, 2022, 12:27 PM IST

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग चारधाम यात्रा में बढ़ते श्रद्धालुओं के मौतों के आंकड़े से बेहद चिंतित है. अब तक चारधाम यात्रा में 91 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा केदारनाथ यात्रा में 42 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग लगातार चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की जांच करके ही यात्रा के लिए रवाना कर रहा है. विभाग चारधाम यात्रा पर आए 78 अस्वस्थ तीर्थयात्रियों को बिना दर्शन किए ही वापस भेज चुका है.

chardham yatra
चारधाम यात्रा

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) का उत्साह पूरे उफान पर है. बड़ी संख्या में यात्री चारों धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच 78 श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग ने बिना दर्शन के ही वापस बैरंग (78 pilgrims sent back by health department) लौटाया है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने चार धामों में हो रही मौतों को देखते हुए कुछ खास व्यवस्था की है. जिसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विभिन्न सुविधाओं के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के महज 22 दिनों में ही अब तक 10 लाख 26 हजार लोग यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं. उधर पिछले 24 घंटे में ही 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. चारों धामों में मौतों का आंकड़ा 91 पहुंच चुका है. जिस तरह यह आंकड़ा बढ़ रहा है, उससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप तो है ही वहीं सरकार भी इसको लेकर चिंतित दिखाई दे रही है. लगातार हो रही मौतों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा रूट पर अपनी तैयारियों को सार्वजनिक करते हुए विभाग की तैयारियों की जानकारियां दी है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम में अब तक 91 श्रद्धालुओं की मौत, गुरुवार को 16 लोगों ने तोड़ा दम

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर 48 स्थाई और अस्थाई चिकित्सा इकाइयां काम कर रही हैं. इसके अलावा 11 फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर यूनिट भी संवेदनशील स्थानों पर संचालित हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि यात्रा मार्ग पर 24 फिजीशियन, 133 चिकित्सक, 12 ऑर्थोपेडिक सर्जन और 65 नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. यात्रा मार्गों पर 117 एंबुलेंस तैनात की गई हैं जिनके द्वारा अब तक 214 घायल यात्रियों को उपचार के लिए हायर सेंटर पहुंचाया गया है. खास बात यह है कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले 78 श्रद्धालुओं को बिना दर्शन के ही वापस भी लौटाया गया है. यह वह श्रद्धालु हैं जिनको यात्रा के लिए स्क्रीनिंग के दौरान पूरी तरह से स्वस्थ नहीं पाया गया.

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) का उत्साह पूरे उफान पर है. बड़ी संख्या में यात्री चारों धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच 78 श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग ने बिना दर्शन के ही वापस बैरंग (78 pilgrims sent back by health department) लौटाया है. दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने चार धामों में हो रही मौतों को देखते हुए कुछ खास व्यवस्था की है. जिसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विभिन्न सुविधाओं के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के महज 22 दिनों में ही अब तक 10 लाख 26 हजार लोग यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं. उधर पिछले 24 घंटे में ही 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. चारों धामों में मौतों का आंकड़ा 91 पहुंच चुका है. जिस तरह यह आंकड़ा बढ़ रहा है, उससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप तो है ही वहीं सरकार भी इसको लेकर चिंतित दिखाई दे रही है. लगातार हो रही मौतों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा रूट पर अपनी तैयारियों को सार्वजनिक करते हुए विभाग की तैयारियों की जानकारियां दी है.
ये भी पढ़ेंः चारधाम में अब तक 91 श्रद्धालुओं की मौत, गुरुवार को 16 लोगों ने तोड़ा दम

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर 48 स्थाई और अस्थाई चिकित्सा इकाइयां काम कर रही हैं. इसके अलावा 11 फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर यूनिट भी संवेदनशील स्थानों पर संचालित हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि यात्रा मार्ग पर 24 फिजीशियन, 133 चिकित्सक, 12 ऑर्थोपेडिक सर्जन और 65 नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं. यात्रा मार्गों पर 117 एंबुलेंस तैनात की गई हैं जिनके द्वारा अब तक 214 घायल यात्रियों को उपचार के लिए हायर सेंटर पहुंचाया गया है. खास बात यह है कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले 78 श्रद्धालुओं को बिना दर्शन के ही वापस भी लौटाया गया है. यह वह श्रद्धालु हैं जिनको यात्रा के लिए स्क्रीनिंग के दौरान पूरी तरह से स्वस्थ नहीं पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.