देहरादून: उत्तराखंड को बागवानी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है. दिल्ली में आयोजित एग्रीकल्चर लीडरशिप कॉन्क्लेव में राज्य को इस क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस पुरस्कार को लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर तमाम योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. इस दौरान केंद्र सरकार राज्यों को भी मदद देकर इस लक्ष्य को पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रही है. केंद्र की इसी मदद का नतीजा है कि राज्य में बागवानी के क्षेत्र में बेहतर कार्य संभव हो पाए हैं. राज्य केंद्र की मदद से किसानों की आय को दोगुना करने के लिए बागवानी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है.
पढ़ें- बागियों की घर वापसी पर बोले हरीश रावत, 'कार्यकर्ता करेंगे जिसका स्वागत, उसकी होगी एंट्री'
उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने यह पुरस्कार दिल्ली में जाकर लिया. इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की परिकल्पना को उत्तराखंड साकार कर रहा है. यहां किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बागवानी के क्षेत्र में अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सामने कई चुनौतियां हैं, केंद्र की मदद से इन चुनौतियों को पूरा किया जाएगा. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस दौरान केंद्र का आभार भी व्यक्त किया.