देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह 'ग' के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इसके लिए सभी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आगामी 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि आयोग की ओर से इन पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. इसमें सहायक लेखाकार के 469 सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) के 1, लेखाकार के 9, कैशियर कम सहायक लेखाकार के 1, लेखा परीक्षक के 57 और सहायक अधिकारी (लेखा) के 4 पद शामिल हैं. कुल 541 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. वहीं, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत रक्षक के रिक्त चल रहे 33 पदों पर भी सीधी भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें: राज्य सभा के रिकॉर्ड से हटाया गया कृषि मंत्री के 'खून की खेती' वाला बयान
गौरतलब है कि आयोग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि आवेदन पत्र भरते समय सभी अभ्यर्थियों को ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) बनाना होगा. ओटीआर बनने के उपरांत अभ्यर्थियों को आवेदन करने में सहूलियत होगी.