ETV Bharat / state

सरकार ने प्लाज्मा की कीमतें की तय, जनरल वार्ड के मरीजों को राहत - plasma therapy updates

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने अब सरकारी और निजी अस्पतालों में प्लाज्मा लिए जाने के लिए कीमतें तय कर दी हैं. साथ ही सोवन सिंह जीना आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा से संबंध गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में कोविड-19 वायरोलॉजी लैब की स्थापना के लिए एक बार फिर लागत को तय किया गया है.

plasma price in uttarakhand
सरकार ने तय की प्लाज्मा की कीमतें.
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:04 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड शासन की तरफ से दो महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं. इसमें एक आदेश Apheresis machine से लिए जाने वाले प्लाज़्मा की कीमतों से जुड़ा है, तो दूसरा आदेश गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में कोविड-19 बायोलॉजी लैब की स्थापना से. लिहाजा, इन सुविधाओं के धरातल पर उतरने के बाद कोविड मरीजों को काफी फायदा होगा.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने अब सरकारी और निजी अस्पतालों में प्लाज्मा लिए जाने के लिए कीमतें तय कर दी हैं. शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार अब Apheresis machine से प्लाज्मा या प्लेटलेट लिए जाने के लिए एक निश्चित कीमत देनी होगी. हालांकि, प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सालय के जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए यह कीमत नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर तय की गई है. जबकि, निजी वार्ड में भर्ती मरीजों को इसके लिए ज्यादा कीमत देनी होगी। आदेश के अनुसार जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को ₹9000 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. तो वहीं, प्लाज्मा के लिए निजी वार्ड या प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों को इसके लिए ₹12000 खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में मिले 630 नये कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 11 की मौत

उधर, दूसरे आदेश के अनुसार सोवन सिंह जीना आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा से संबंध गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में कोविड-19 वायरोलॉजी लैब की स्थापना के लिए एक बार फिर लागत को तय किया गया है. आदेश के अनुसार दोबारा परीक्षण के बाद कुल 297.17 यानी दो करोड़ 9717000 रुपये की संस्तुति की गई है. शासन ने दोबारा परीक्षण के बाद इसमें 6.5 सेंटी चार्ज को जोड़ा है.

देहरादून: उत्तराखंड शासन की तरफ से दो महत्वपूर्ण आदेश जारी किए गए हैं. इसमें एक आदेश Apheresis machine से लिए जाने वाले प्लाज़्मा की कीमतों से जुड़ा है, तो दूसरा आदेश गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में कोविड-19 बायोलॉजी लैब की स्थापना से. लिहाजा, इन सुविधाओं के धरातल पर उतरने के बाद कोविड मरीजों को काफी फायदा होगा.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने अब सरकारी और निजी अस्पतालों में प्लाज्मा लिए जाने के लिए कीमतें तय कर दी हैं. शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार अब Apheresis machine से प्लाज्मा या प्लेटलेट लिए जाने के लिए एक निश्चित कीमत देनी होगी. हालांकि, प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सालय के जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए यह कीमत नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर तय की गई है. जबकि, निजी वार्ड में भर्ती मरीजों को इसके लिए ज्यादा कीमत देनी होगी। आदेश के अनुसार जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को ₹9000 प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. तो वहीं, प्लाज्मा के लिए निजी वार्ड या प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों को इसके लिए ₹12000 खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में मिले 630 नये कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 11 की मौत

उधर, दूसरे आदेश के अनुसार सोवन सिंह जीना आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा से संबंध गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में कोविड-19 वायरोलॉजी लैब की स्थापना के लिए एक बार फिर लागत को तय किया गया है. आदेश के अनुसार दोबारा परीक्षण के बाद कुल 297.17 यानी दो करोड़ 9717000 रुपये की संस्तुति की गई है. शासन ने दोबारा परीक्षण के बाद इसमें 6.5 सेंटी चार्ज को जोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.