देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को लेकर राज्य सरकार आज फैसला लेने जा रही है. दरअसल, 29 जून तक राज्य में कर्फ्यू लगाया गया है ऐसे में 29 जून के बाद क्या होगा इस पर आज राज्य सरकार की तरफ से फैसला लिया जाएगा. हालांकि संक्रमण के कम होते मामलों के चलते कुछ राहत की उम्मीद है.
उत्तराखंड में करोना कर्फ्यू के भविष्य पर राज्य सरकार आज चिंतन करने वाली है. 29 जून के बाद राज्य में कर्फ्यू को बढ़ाने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत निर्णय लेंगे, इस दौरान प्रदेश में संक्रमण के आंकड़ों को ध्यान में रखा जाएगा. सरकार के रुख से यह लग रहा है कि आने वाले 1 हफ्ते में और कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है.
पढ़ें-शहीद मनदीप सिंह नेगी को श्रद्धांजलि देने उनके गांव जाएंगे CM तीरथ
हालांकि कम होते मामलों के चलते और व्यापारियों के दबाव के कारण सरकार बाजार खोलने को लेकर समय सीमा बढ़ाने पर कुछ विचार कर सकती है. बता दें कि प्रदेश में 1 जुलाई से 3 जिलों के लिए चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है. उसमें बदरीनाथ में चमोली जिले के लोग, केदारनाथ में रुद्रप्रयाग और गंगोत्री और यमुनोत्री में उत्तरकाशी जिले के लोग यात्रा कर पाएंगे. उधर बाकी पर्यटन स्थलों को भी वीकेंड पर खोलने का भारी दबाव है. लिहाजा इस पर भी कुछ चिंतन हो सकता है. फिलहाल बाजार शाम 5 बजे तक के लिए खोले गए हैं, लेकिन अब इसका समय भी बढ़ाया जा सकता है.