देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार का कार्यकाल 17 मार्च को तीन साल का पूरा होने जा रहा है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री आवास में मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रनिधियों के साथ राज्य के विकास पर मंथन किया गया. कार्यक्रम में विपक्ष के विधायकों को आमंत्रित न किये जाने पर कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सीएम बताए कि वो राज्य के मुख्यमंत्री है या सिर्फ बीजेपी के.
वहीं, सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने भी मंथन के दौरान आरोप लगाया की सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार योजनाए लागू कर रही है, लेकिन अफसरों के ढीले रवैये से अधिकांश योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं. साथ ही कुछ सत्तारूढ़ विधायकों का कहना था की अक्सर ही लोगों की शिकायत रहती है कि दफ्तरों में फाइल की मूवमेंट में बहुत कम समय लगता है.
पढ़ें- पुलवामा हमले की पहली बरसी आज : 40 सीआरपीएफ शहीदों की याद में बने स्मारक का होगा उद्घाटन
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भेदभाव के साथ कार्य कर रहे हैं. विपक्षी विधायकों को कार्यक्रम में आमंत्रित न करने पर मुख्यमंत्री ने जनता का अपमान किया है. सीएम बताएं कि वो राज्य के मुख्यमंत्री हैं या सिर्फ बीजेपी के ही मुख्यमंत्री है.