देहरादून: कोरोना और लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने एक जुलाई से उत्तराखंडवासियों को चारधाम यात्रा पर जाने की अनुमति तो दे दी थी, लेकिन इन छह दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो बहुत की कम श्रद्धालु चारधाम गए हैं. अभीतक कुल 5078 श्रद्धालुओं ने ही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. ऐसे में सरकार अब अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा के लिए अनुमति देने पर विचार कर रही है.
इस बारे में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि फिलहाल यह एक प्रयोग है. चारधाम में आने वाले यात्रियों की संख्या कम है, लेकिन आने वाले समय में इसमें सुधार होगा. हालांकि प्रदेश के लोग चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं, लेकिन भविष्य में धीरे-धीरे अन्य राज्यों से भी लोग चारधाम यात्रा पर आएं इसका प्रयास किया जा रहा है. जिससे चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सके.
पढ़ें- भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बंद, यात्री परेशान
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि अभी फिलहाल चारधाम यात्रा प्रदेश स्तर पर चलाई गई है. जिसके तहत उत्तराखंड राज्य का कोई भी व्यक्ति चारधाम यात्रा पर जाना चाहता है तो वह उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके जा सकता है. अलग-अलग धामों में पहुचंने वाले की संख्या अलग-अलग है.
फिलहाल उत्तराखंड राज्य से बाहर के श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं दी गई है. यही वजह है कि चारधाम पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम है. हालांकि इसके पीछे का एक बड़ा कारण मॉनसून सीजन भी है, क्योंकि हर साल मॉनसून में श्रद्धालु वैसे भी कम आते हैं.