ETV Bharat / state

सीएम धामी की कार्रवाई की जद में आया एक और फाइनेंसर अफसर, चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाए गए विवेक स्वरूप - देहरादून की ताजा खबरें

आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय और नगर निगम में मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन के बाद अब चिकित्सा शिक्षा विभाग में फाइनेंस ऑफिसर विवेक स्वरूप भी कार्रवाई की जद में आ गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विवेक स्वरूप को चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 5:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग में मुख्य वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है. विवेक स्वरूप काफी लंबे समय से चिकित्सा शिक्षा विभाग में मुख्य वित्त अधिकारी का काम देख रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके नाम को लेकर चर्चा चल रही थी. बहरहाल अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटा दिया गया है.

शासन स्तर पर हुए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मुख्य वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप को चिकित्सा शिक्षा निदेशालय देहरादून से मौजूदा पदभार से मुक्त किया गया है. विवेक स्वरूप अब निदेशालय कोषागार पेंशन एवं हकदारी में संबद्ध रहेंगे. हालांकि यह कार्रवाई क्यों की गई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस कार्रवाई के पीछे किसी तरह की कोई वित्तीय नमिता का मामला है या फिर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना इस पर विभाग के स्तर से कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे सीएम धामी, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज

बता दें कि इससे पहले आयुर्वेद विश्वविद्यालय में मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन के खिलाफ भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई की गई थी. बड़ी बात यह है कि अमित जैन को पहले आयुर्वेद विश्वविद्यालय से हटाकर वित्त निदेशालय में अटैच किया गया था, लेकिन इस आदेश के होने के बाद भी अमित जैन द्वारा आयुष विश्वविद्यालय में लगातार फाइलें साइन करने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने अमित जैन को निलंबित करने के आदेश दिए थे. राज्य में वित्त सेवा के अधिकारियों के तबादलों और उसके बाद उन आदेशों की अवहेलना को लेकर बातें सामनें आती रही हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त निर्देश देते हुए सभी को बड़ा संदेश भी दे दिया है.
ये भी पढ़ें: Dhami Modi meeting: पॉलिटिक्स के 'बिग बॉस' से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है UCC, पीएम को दिया ये निमंत्रण

देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग में मुख्य वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप पर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है. विवेक स्वरूप काफी लंबे समय से चिकित्सा शिक्षा विभाग में मुख्य वित्त अधिकारी का काम देख रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके नाम को लेकर चर्चा चल रही थी. बहरहाल अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटा दिया गया है.

शासन स्तर पर हुए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मुख्य वित्त अधिकारी विवेक स्वरूप को चिकित्सा शिक्षा निदेशालय देहरादून से मौजूदा पदभार से मुक्त किया गया है. विवेक स्वरूप अब निदेशालय कोषागार पेंशन एवं हकदारी में संबद्ध रहेंगे. हालांकि यह कार्रवाई क्यों की गई है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस कार्रवाई के पीछे किसी तरह की कोई वित्तीय नमिता का मामला है या फिर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना इस पर विभाग के स्तर से कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे सीएम धामी, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज

बता दें कि इससे पहले आयुर्वेद विश्वविद्यालय में मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन के खिलाफ भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई की गई थी. बड़ी बात यह है कि अमित जैन को पहले आयुर्वेद विश्वविद्यालय से हटाकर वित्त निदेशालय में अटैच किया गया था, लेकिन इस आदेश के होने के बाद भी अमित जैन द्वारा आयुष विश्वविद्यालय में लगातार फाइलें साइन करने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने अमित जैन को निलंबित करने के आदेश दिए थे. राज्य में वित्त सेवा के अधिकारियों के तबादलों और उसके बाद उन आदेशों की अवहेलना को लेकर बातें सामनें आती रही हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त निर्देश देते हुए सभी को बड़ा संदेश भी दे दिया है.
ये भी पढ़ें: Dhami Modi meeting: पॉलिटिक्स के 'बिग बॉस' से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है UCC, पीएम को दिया ये निमंत्रण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.