ETV Bharat / state

उत्तराखंड शासन ने अपर महाधिवक्ता समेत कई पदों पर समाप्त किया अनुबंध, नए विधि अधिकारियों की तैनाती - Uttarakhand government terminated contract

उत्तराखंड शासन ने आज उत्तराखंड हाईकोर्ट के समक्ष राज्य की तरफ से पैरवी करने के लिए विभिन्न पदों पर तैनात किए गए विधि अधिकारियों के अनुबंध समाप्त कर दिए हैं. इसके लिए शासन के अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है. वहीं, सरकार ने दो अपर महाधिवक्ताओं समेत 29 विधि अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए हैं.

Contract terminated on many posts including Additional Advocate General
महाधिवक्ताओं के साथ अनुबंध समाप्त
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:35 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 6:04 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के उच्च न्यायालय नैनीताल में अब तक उत्तराखंड सरकार की तरफ से पैरवी करने वाले कई विधि अधिकारियों के अनुबंध समाप्त कर दिए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें अपर महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता समेत अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता का नाम भी शामिल है. अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है.

न्याय विभाग के अंतर्गत अनुबंधित किए गए इन विधि अधिकारियों को प्रदेश सरकार से जुड़े विभिन्न मामलों के लिए हाईकोर्ट नैनीताल में बहस के लिए तैनात किया गया था. हालांकि, इस आदेश में अनुबंध समाप्त करने की वजह को नहीं बताया गया है. उत्तराखंड के महाधिवक्ता को लिखे गए इस पत्र में बताया गया है कि एडिशनल एडवोकेट जनरल, डिप्टी एडवोकेट जनरल, एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल, स्टैंडिंग काउंसिल, असिस्टेंट गवर्नमेंट एडवोकेट और ब्रीफ होल्डर के पदों पर तैनात विधि अधिकारियों की सेवाएं खत्म की गई हैं.
ये भी पढ़ेंः 'भाजपा शासित राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों पर RSS का कब्जा', हरीश रावत ने लगाया आरोप

इन सभी विधि अधिकारियों की तैनाती के दौरान शासन की तरफ से इन सभी का अनुबंध इस शब्द के साथ किया गया था कि राज्य सरकार अपने इच्छा से कभी भी बिना सूचना के उनकी सेवाएं समाप्त कर सकती है. वैसे इससे पहले भी कई विधि अधिकारियों पर इसी तरह सरकार ने निर्णय लिया है और उनकी सेवाएं खत्म की है. इसी कड़ी में अब महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे और उत्तराखंड सरकार के विभिन्न कानूनी मामलों को हाईकोर्ट में बहस के तौर पर देख रहे इन विधि अधिकारियों की सेवाएं समाप्त की गई है.
ये भी पढ़ेंः CM Dhami Delhi Tour: ढाई लाख करोड़ के MoU के लिए इन्वेस्टर्स को लुभाएंगे सीएम धामी, बोले- बागेश्वर उप चुनाव जीतेंगे

विभिन्न जिम्मेदारियों पर विधि अधिकारियों की तैनाती: इसके साथ ही हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से विभिन्न शिकायतों और याचिकाओं की पैरवी करने वाले दो अपर महाधिवक्ता जेपी जोशी और अमरेंद्र प्रताप सिंह के साथ-साथ राज्य सरकार ने 29 विधि अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए हैं. यह आदेश अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह ने जारी किए हैं. सरकार को अब उम्मीद है कि कोर्ट में सरकार की तरफ से दलील और तमाम मामलों की और भी बेहतर तरीके से पैरवी की जाएगी.

देहरादूनः उत्तराखंड के उच्च न्यायालय नैनीताल में अब तक उत्तराखंड सरकार की तरफ से पैरवी करने वाले कई विधि अधिकारियों के अनुबंध समाप्त कर दिए गए हैं. खास बात यह है कि इसमें अपर महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता समेत अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता का नाम भी शामिल है. अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है.

न्याय विभाग के अंतर्गत अनुबंधित किए गए इन विधि अधिकारियों को प्रदेश सरकार से जुड़े विभिन्न मामलों के लिए हाईकोर्ट नैनीताल में बहस के लिए तैनात किया गया था. हालांकि, इस आदेश में अनुबंध समाप्त करने की वजह को नहीं बताया गया है. उत्तराखंड के महाधिवक्ता को लिखे गए इस पत्र में बताया गया है कि एडिशनल एडवोकेट जनरल, डिप्टी एडवोकेट जनरल, एडिशनल चीफ स्टैंडिंग काउंसिल, स्टैंडिंग काउंसिल, असिस्टेंट गवर्नमेंट एडवोकेट और ब्रीफ होल्डर के पदों पर तैनात विधि अधिकारियों की सेवाएं खत्म की गई हैं.
ये भी पढ़ेंः 'भाजपा शासित राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों पर RSS का कब्जा', हरीश रावत ने लगाया आरोप

इन सभी विधि अधिकारियों की तैनाती के दौरान शासन की तरफ से इन सभी का अनुबंध इस शब्द के साथ किया गया था कि राज्य सरकार अपने इच्छा से कभी भी बिना सूचना के उनकी सेवाएं समाप्त कर सकती है. वैसे इससे पहले भी कई विधि अधिकारियों पर इसी तरह सरकार ने निर्णय लिया है और उनकी सेवाएं खत्म की है. इसी कड़ी में अब महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे और उत्तराखंड सरकार के विभिन्न कानूनी मामलों को हाईकोर्ट में बहस के तौर पर देख रहे इन विधि अधिकारियों की सेवाएं समाप्त की गई है.
ये भी पढ़ेंः CM Dhami Delhi Tour: ढाई लाख करोड़ के MoU के लिए इन्वेस्टर्स को लुभाएंगे सीएम धामी, बोले- बागेश्वर उप चुनाव जीतेंगे

विभिन्न जिम्मेदारियों पर विधि अधिकारियों की तैनाती: इसके साथ ही हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से विभिन्न शिकायतों और याचिकाओं की पैरवी करने वाले दो अपर महाधिवक्ता जेपी जोशी और अमरेंद्र प्रताप सिंह के साथ-साथ राज्य सरकार ने 29 विधि अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए हैं. यह आदेश अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह ने जारी किए हैं. सरकार को अब उम्मीद है कि कोर्ट में सरकार की तरफ से दलील और तमाम मामलों की और भी बेहतर तरीके से पैरवी की जाएगी.

Last Updated : Aug 21, 2023, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.