उत्तराखंड: उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर प्रदेशभर में शासन प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए कार्य कर रहा है. कहीं, कोरोना कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है, तो कहीं इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, देहरादून नगर निगम में महिलाकर्मी में कोरोना की पुष्टि होने पर कार्यालय को दो दिनों के लिए आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा रुड़की, काशीपुर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, हल्द्वानी समते पूरे प्रदेश में शासन प्रशासन के लोग गाइडलाइन का पालन करवाने में लगे हुए हैं.
देहरादून निगम में महिला कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
राजधानी देहरादून में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इसका असर सरकारी विभागों में भी देखने को मिल रहा है. नगर निगम में एक बार कोरोना पॉजिटिव मिलने से बुधवार और गुरुवार को आमजनता के लिए नगर निगम को बंद किया जाएगा. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में तैनात महिला कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद बुधवार और गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा.
काशीपुर कोविड सेंटरों में पाई गई अनियमितता
काशीपुर में उच्च न्यायालय द्वारा गठित की गई एक कमेटी ने कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेंटरों में भारी कमियां पाई गई, जिसके बाद टीम की अध्यक्षता कर रहे जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर न्यायालय में भेजने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ में निर्माणाधीन होटल में लगी भीषण आग, जानमाल का नुकसान नहीं
काशीपुर रोडवेज बसों में नियमों की अनदेखी
काशीपुर रोडवेज डिपो में कोरोना को लेकर लापरवाही इस कदर हावी है कि कर्मियों के लिए सैनेटाइजर और इंफ्रारेड थर्मामीटर डिपों में काउंटर पर नहीं रखा गया है. वहां थर्मल स्क्रीनिंग के लिए एक कर्मचारी भी नियुक्त नहीं है. डिपो गेट पर खड़ी बसों में लोगों को बगैर स्क्रीनिंग ही बिठाया जा रहा है. बसों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाया गया पाॅलिथीन पार्टीशन को भी हटा दिया गया है. चालक के पास भी यात्री बैगर मास्क के बैठे दिखें.
सोमेश्वर में चला चेकिंग अभियान
सोमेश्वर में थाना पुलिस ने कोरोना को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन नहीं पालन करने वालों के साथ ही यातायात नियम की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने 37 लोगों पर विभिन्न अधिनियमों का उल्लंघन करने पर चालान करते हुए कुल ₹11,650 का जुर्माना भी वसूला. साथ ही शराब पीकर गांव में हुड़दंग मचाने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया. 12 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे ₹6500 रुपया नकद जुर्माना भी वसूला है.
हल्द्वानी में कोरोना जांच के लिए लगाए गए कैंप
जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग हल्द्वानी में जगह जगह कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रहा है. हल्द्वानी के संभागीय परिवहन विभाग में दो दिवसीय कैंप में लाइसेंस बनवाने आ रहे लोगों के साथ साथ कर्मचारियों के लगभग 350 सैंपल लिए गए. इस दौरान आरटीओ राजीव मेहता ने लोगों से कहा कि विभाग के अधिकांश कार्य ऑनलाइन किये जा रहे है. सभी लोग इसका लाभ उठा सकते हैं.
केदारनाथ में कोरोना को लेकर सतर्कता
केदारनाथ धाम की यात्रा में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों के 15 दिन में कोरोना सैंपलिंग की जाएगी. इसके अलावा केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी की प्रत्येक दिन थर्मल स्क्रीनिंग, रक्तचाप एवं आक्सीजन की जांच की जायेगी. डयूटी में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मास्क आवश्यक रूप से पहनने होंगे व यात्रियों को भी मास्क पहनने के लिये जागरूक किया जाएगा.
रुद्रप्रयाग पुलिस ने कोरोना महामारी अधिनियम के तहत किया चालान
कोरोना महामारी के बीच मास्क न पहनने वाले नागरिकों के खिलाफ पुलिस की ओर से चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है. जिला पुलिस ने कोरोना महामारी अधिनियम के तहत अब तक कुल 7 हजार 181 लोगों के चालान काटे हैं. चालान से कुल 10 लाख 25 हजार का शुल्क प्राप्त हुआ है. जबकि पुलिस ने अगस्त से अभी तक पांच हजार 456 मास्क भी वितरित किये हैं. पुलिस की ओर से लगातार आम जनता को मास्क पहनने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके आम जनता लापरवाह बनी हुई है.
पौड़ी में चारधाम यात्रियों की जाएगी चेकिंग
चारधामों यात्रा को लेकर बाहरी राज्यों के यात्रियों को भी अनुमति मिल गई है. वहीं, अनलॉक 5 की गाइडलाइंस के अनुसार चारधाम जाने वाले सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना भी अनिवार्य होगा. चारधाम जाने वाले यात्रियों की संख्या भी तय कर ली गई है. एक दिन में केवल 3000 यात्रियों को ही चारधाम के लिए भेजा जाएगा. ताकि सामाजिक दूरी का सही से पालन हो सके. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में प्रवेश करने वाले स्थानों पर पुलिस की ओर से चेकिंग की जाएगी और यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उनके रजिस्ट्रेशन पास भी चेक किये जाएंगे.
रुड़की जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स 17 या 18 अक्टूबर से मेहदी डोरी की रस्म के साथ शुरू होगी. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि पिरान कलियर में हर वर्ष सालाना उर्स मेला आयोजित किया जाता है. उसी के संबंध में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक रखी गई है. जिसमें मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है. कहां पर भीड़ को नियंत्रित कर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा सकते है और किस तरह से कोविड-19 के नियमों का पालन कर उर्स/मेले को सकुशल सम्पन्न करा सकते हैं, इसको लेकर चर्चा हुई.
हरिद्वार में प्रदर्शन
हरिद्वार के प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल एवं जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने जिला चिकित्सालय में फैली अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और सरकार से व्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की है. डॉ सिंघल ने कहा की यदि तीन दिनों के भीतर जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को ठीक नहीं किया गया तो चिकित्सालय के बाहर प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल धरना प्रदर्शन करेगा.