देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के वेतन को लेकर बजट जारी कर दिया है. जारी किए गए बजट अनुसार कुल 460 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित योजना गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को सहायता के तहत धनराशि अवमुक्त की गई है.
जारी की गई कुल धनराशि 4 अरब 60 करोड़ में से 2 अरब 60 करोड़ रुपये अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों को माह सितंबर 2020 से जनवरी 2021 तक कुल 5 माह के वेतन की धनराशि स्वीकृत की गई है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय व्यय के तहत सामान्य शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को सहायता, गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को सहायक अनुदान, आवर्तक अनुदान, मानक मत, वेतन भत्ते आदि पर खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिवाली पर खाद्य विभाग अलर्ट, मिठाई की दुकानों में सैंपलिंग
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने वेतन जारी करने के आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारी और आहरण वितरण अधिकारी (माध्यमिक) को दे दिए हैं. गौर हो कि माध्यमिक शिक्षक संघ देहरादून के आह्वान पर आज अशासकीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्य बहिष्कार कर विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया था. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जल्द से जल्द वेतन दिए जाने की मांग की थी, जिसके बाद आज शाम वेतन जारी करने के आदेश दिए गए हैं.