देहरादून: कुंभ मेला और चारधाम की यात्रा के दौरान बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सरकार ने ऊर्जा निगम को आदेश जारी कर दिए हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार कुंभ की अवधि में हरिद्वार में बिजली को निर्बाध आपूर्ति होनी चाहिए. इस संबंध में ऊर्जा सचिव राधिका झा ने ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक को आदेश जारी किया है.
इसके साथ ही मेला अवधि में अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल हरिद्वार और उनके अधीनस्थ अधिकारी को नोडल अधिकारी के नियंत्रण में काम करने के आदेश दिए गए हैं. यही नहीं, आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि मेला अवधि में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के निरीक्षण और पर्यवेक्षण को अधीक्षण अभियंता नियमित रूप से हरिद्वार में प्रवास करेंगे. निगम के निदेशक परिचालन अथवा निदेशक परियोजना हफ्ते में दो बार मेला क्षेत्र की विद्युत व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें: सुबह-सवेरे तीरथ के घर पहुंचीं नाराज किन्नर अखाड़ा प्रमुख, सपरिवार मुख्यमंत्री ने यूं किया सत्कार
इसी तरह चारधाम यात्रा में विद्युत आपूर्ति और रोड लाइट व्यवस्था को गुणवत्ता के साथ सुचारू रखने के भी आदेश ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक को दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त मैदानी क्षेत्रों में ब्रेकडाउन की स्थिति में संबंधित अधिशासी अभियंता एवं उपखंड अधिकारी को 20 मिनट में मौका मुआयना करना होगा. ब्रेकडाउन को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.
ऊर्जा सचिव ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र के मुख्य अभियंता विद्युत वितरण को 31 मार्च तक पांचों धामों का निरीक्षण कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके लिए जरूरी कार्यों को 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए चमोली के जिलाधिकारी एवं उरेडा के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं. चारधाम यात्रा के लिए विभाग की ओर से मुख्य अभियंता गढ़वाल नोडल अधिकारी नामित किया गया है.