ETV Bharat / state

उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर लगाई रोक, यहां देखें गाइडलाइन - उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा पर लगाई रोक

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि ज्यादातर लोगों को प्रेरित किया जाए कि वे छठ पूजा घर पर ही रह कर मनाएं. गाइडलाइन का उद्देश्य महापर्व की आस्था के दौरान कोविड मैनेजमेंट करना है.

chhath-puja
chhath-puja
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 10:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने छठ महापर्व को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. सरकार ने निर्देश जारी करते हुए लोगों को घरों में ही छठ मनाने को कहा है. उत्तराखंड के मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में श्रद्धालु छठ महापर्व को मनाते हैं. खास बात यह है कि यही वह जिले हैं, जहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी है.

सार्वजनिक जगहों पर नहीं होगा महापर्व का आयोजन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में सार्वजनिक जगहों पर छठ के महापर्व को नहीं मनाने का आदेश जारी किया है. निर्देशों के अनुसार किसी भी जगह पर भारी भीड़ पूजन या सूर्य को अर्घ्य नहीं दिया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारियोंको भी विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जारी नियमों में घरों में ही श्रद्धालु महापर्व पर पूजन करेंगे. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को 2 गज की दूरी मेंटेन रखना होगा और हर समय मुंह पर मास्क भी लगाना होगा. 10 साल से छोटे बच्चों और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी पर्व में भीड़भाड़ से दूर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: महिमा छठी माई केः नहाय खाय से शुरू होता है महापर्व छठ, देखिए पहले दिन का विधान

दून प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

  • सभी श्रद्धालु नदी किनारे, घाटों, नहरों और सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा नहीं कर करेंगे. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में पूजा और अर्घ्य देंगे.
  • सभी श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के लिए 2 गज की दूरी बनाए रखना आवश्यक होगा.
  • छठ पूजा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
  • कंटेनमेंट जोन में छठ पूजा का आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
  • सभी श्रद्धालु छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान अधिक संख्या में घरों में इकट्ठे नहीं होंगे.
  • 10 साल से कम आयु के बच्चों को छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान विशेष ध्यान रखा जाएगा.
  • 65 साल से अधिक बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य हित में छठ पूजा कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है.

एसडीएम वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों पर रहकर ही पूजन करेंगे और सूर्य को अर्घ्य देंगे. घरों में आसपास भी लोग सीमित संख्या में एकत्रित होंगे और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे. इसके अलावा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का पूजा के दौरान उचित ध्यान रखने और 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को पूजन से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी गई है. आदेश में यह भी कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में पूजा का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा. जिला प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

पुलिस महकमा भी अलर्ट

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे छठ पूजा के दौरान सरकारी आदेशों पालन कराएं. छठ पूजा महापर्व में कोरोना का बचाव हो, इस पर विशेष फोकस किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. अगर कोई आदेशों की नाफरमानी करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरिद्वार प्रशासन छठ पर सतर्क

जिलाधिकारी सी.रविशंकर का कहना है कि छठ पर्व पर बड़ी संख्या में लोग पूजा के लिए घरों से बाहर निकलते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन के लिए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. साथ ही छठ पूजा पर लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

हरिद्वार प्रशासन छठ पर सतर्क.

हरिद्वार में स्नान पर्वों के सीजन को भी देखते हुए बाहर से आने वालों यात्रियों पर भी खास निगाह रखी जा रही है. खासकर दिल्ली-एनसीआर से आने वालों को लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि हरिद्वार बॉर्डर पर आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए टीमें लगाई गई है और साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. संदिग्ध मरीज मिलने पर जिला प्रशासन उसकी टेस्टिंग भी करा रहा है.

छठ पूजा को लेकर प्रशासन की बैठक

छठ पर्व पर गंगा किनारे सूर्य को अर्घ्य न देकर श्रद्धालु घरों में ही अर्घ्य देंगे. इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी आदि ने गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी से नियमों का पालन करने की अपील की.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने छठ महापर्व को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. सरकार ने निर्देश जारी करते हुए लोगों को घरों में ही छठ मनाने को कहा है. उत्तराखंड के मैदानी जिले देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में श्रद्धालु छठ महापर्व को मनाते हैं. खास बात यह है कि यही वह जिले हैं, जहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी है.

सार्वजनिक जगहों पर नहीं होगा महापर्व का आयोजन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में सार्वजनिक जगहों पर छठ के महापर्व को नहीं मनाने का आदेश जारी किया है. निर्देशों के अनुसार किसी भी जगह पर भारी भीड़ पूजन या सूर्य को अर्घ्य नहीं दिया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारियोंको भी विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जारी नियमों में घरों में ही श्रद्धालु महापर्व पर पूजन करेंगे. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को 2 गज की दूरी मेंटेन रखना होगा और हर समय मुंह पर मास्क भी लगाना होगा. 10 साल से छोटे बच्चों और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी पर्व में भीड़भाड़ से दूर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: महिमा छठी माई केः नहाय खाय से शुरू होता है महापर्व छठ, देखिए पहले दिन का विधान

दून प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

  • सभी श्रद्धालु नदी किनारे, घाटों, नहरों और सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा नहीं कर करेंगे. श्रद्धालु अपने-अपने घरों में पूजा और अर्घ्य देंगे.
  • सभी श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के लिए 2 गज की दूरी बनाए रखना आवश्यक होगा.
  • छठ पूजा के दौरान सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
  • कंटेनमेंट जोन में छठ पूजा का आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
  • सभी श्रद्धालु छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान अधिक संख्या में घरों में इकट्ठे नहीं होंगे.
  • 10 साल से कम आयु के बच्चों को छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान विशेष ध्यान रखा जाएगा.
  • 65 साल से अधिक बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य हित में छठ पूजा कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है.

एसडीएम वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों पर रहकर ही पूजन करेंगे और सूर्य को अर्घ्य देंगे. घरों में आसपास भी लोग सीमित संख्या में एकत्रित होंगे और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे. इसके अलावा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का पूजा के दौरान उचित ध्यान रखने और 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को पूजन से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी गई है. आदेश में यह भी कहा गया है कि कंटेनमेंट जोन में पूजा का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा. जिला प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

पुलिस महकमा भी अलर्ट

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे छठ पूजा के दौरान सरकारी आदेशों पालन कराएं. छठ पूजा महापर्व में कोरोना का बचाव हो, इस पर विशेष फोकस किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. अगर कोई आदेशों की नाफरमानी करता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हरिद्वार प्रशासन छठ पर सतर्क

जिलाधिकारी सी.रविशंकर का कहना है कि छठ पर्व पर बड़ी संख्या में लोग पूजा के लिए घरों से बाहर निकलते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन के लिए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. साथ ही छठ पूजा पर लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

हरिद्वार प्रशासन छठ पर सतर्क.

हरिद्वार में स्नान पर्वों के सीजन को भी देखते हुए बाहर से आने वालों यात्रियों पर भी खास निगाह रखी जा रही है. खासकर दिल्ली-एनसीआर से आने वालों को लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है. जिलाधिकारी सी. रविशंकर का कहना है कि हरिद्वार बॉर्डर पर आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए टीमें लगाई गई है और साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. संदिग्ध मरीज मिलने पर जिला प्रशासन उसकी टेस्टिंग भी करा रहा है.

छठ पूजा को लेकर प्रशासन की बैठक

छठ पर्व पर गंगा किनारे सूर्य को अर्घ्य न देकर श्रद्धालु घरों में ही अर्घ्य देंगे. इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी आदि ने गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सभी से नियमों का पालन करने की अपील की.

Last Updated : Nov 18, 2020, 10:30 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.