देहरादून: इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब प्रदेश सरकार 'वेलनेस समिट' की दिशा में आगे बढ़ रही है. अप्रैल 2020 में सरकार वेलनेस समिट का एक बड़ा आयोजन करने जा रही है. सरकार का दावा इस समिट वेलनेस के क्षेत्र में महारत रखने वाले उद्यमी और नामचीन ख्याति प्राप्त लोग शामिल होंगे.
मामले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार विचार कर रही है कि राज्य में वेलनेस की संभावनाएं अपार हैं. प्रदेश में योग,अध्यात्म, ध्यान जैसी तमाम विधाओं की परंपरा पुरानी है. देश- विदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग इस दिशा की तरफ आकर्षिक हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:परमार्थ निकेतन से विदा हुईं रैग पिकर्स बहनें, छोड़ गई मीठी यादें
इन सभी को ध्यान में रखते हुए सरकार 2020 में एक वेलनेस समिट उत्तराखंड में आयोजित करेगी. जिसमें वैलनेस के क्षेत्र में महारत रखने वाले उद्यमी, नामचीन ख्याति प्राप्त लोगों को बुलाया जाएगा. इस दौरान प्रदेश की तमाम संभावनाओं को उनके साथ साझा किया जाएगा. जिससे उत्तराखंड में वेलनेस पर्यटन को एक नया आयाम मिले.