देहरादून: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लंदन में प्रदेश के अप्रवासी उत्तराखंडियों के लिए विशेष सेल गठन की जो घोषणा की थी, उसे पूरा कर दिया गया है. शासन की तरफ से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संदर्भ में विशेष सेल गठन के आदेश दिए हैं. प्रदेश में अप्रवासियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो और उनकी समस्याओं का निदान जल्द से जल्द किया जा सके. उसके लिए यह विशेष सेल काम करेगी.
लंदन दौरे पर सीएम ने विशेष सेल गठन की थी घोषणा: दरअसल हाल ही में अपने लंदन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अप्रवासी उत्तराखंड वासियों को राज्य से जोड़ने के लिए विशेष सेल गठन की घोषणा की थी. इस दौरान लंदन में भी बड़ी संख्या में उत्तराखंड के रहने वाले लोगों ने पहुंचकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया था. ऐसे में शासन ने अब प्रदेश के पांच अधिकारियों की एक विशेष सेल गठित की है.
अप्रवासियों की समस्याओं को देंखेगी विशेष सेल: अप्रवासियों की समस्याओं को देखने और उनकी उत्तराखंड की बेहतरीन के लिए भूमिका तय करने के लिए जिन अधिकारियों को इस विशेष सेल में रखा है. उसमें अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना (इंटेलिजेंस) अभिनव कुमार, सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम, समन्वयक के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव शैलेश बगौली, औद्योगिक विकास सचिव विनय शंकर पांडे और सेवानिवृत्ति उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल शामिल हैं.
अप्रवासियों के संपर्क में रहेगी विशेष सेल: यह विशेष सेल राज्य से बाहर रहने वाले अप्रवासियों के संपर्क में भी रहेगा. इसके अलावा राज्य से बाहर रहने वाले अप्रवासियों की उत्तराखंड में विकास को लेकर क्या भूमिका हो सकती है. इस पर भी विशेष सेल द्वारा काम किया जाएगा. ये
भी पढ़ें: Uttarakhand Investors Summit: सीएम धामी ने बार्मिघम में किया रोड शो, 250 बिजनेसमैन के साथ की मुलाकात
विशेष सेल के जरिए प्रवासियों को मिलेगी ज्यादा मदद: सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस विशेष सेल के बनने के बाद राज्य के प्रवासियों को बेहद ज्यादा मदद मिलने वाली है और तमाम समस्याओं का निदान भी आसानी से हो सकेगा. यही नहीं राज्य में अप्रवासियों के जरिए विभिन्न विकास कार्यों में उनकी उपयोगिता पर भी मंथन के बाद उनकी मदद ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: लंदन से ₹12 हजार करोड़ के MoU साइन कर लौटे CM धामी, BJP ने की जश्न की तैयारी, कांग्रेस ने साधा निशाना