ETV Bharat / state

उत्तराखंड: अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत, 15 अप्रैल को सरकार ले सकती है बड़ा फैसला - Minister of State Dhan Singh Rawat

लॉकडाउन ने अन्नदाता को लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. जहां एक तरफ खेतों में फसल तैयार है वहीं, दूसरी तरफ किसानों के फसल कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे. वहीं, ईटीवी भारत ने किसानों की बात को प्रमुखता से उठाया था. जिसका संज्ञान लेते हुए सरकार जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

dehradun
अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 3:50 PM IST

देहरादून: देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के चलते किसानों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि फसलों की कटाई के लिए ना ही अन्नदाताओं को मजदूर मिल पा रहे हैं और ना ही कोई मशीनरी उपलब्ध हो पा रही है. ऐसे में ETV Bharat ने किसानों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था. इस खबर का संज्ञान लेते हुए अब राज्य सरकार आगामी 15 अप्रैल को फसलों की कटाई के संबंध में बड़ा फैसला लेने जा रही है.

राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने ETV Bharat से बताया कि मौजूदा समय में किसानों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. क्योंकि किसानों ने जो कॉपरेटिव बैंक से खेती करने के लिए ऋण लिया है. उसके भुगतान की समय सीमा को 3 महीने बढ़ा दिया गया है. यानी इन 3 महीनों में उन्हें कोई भी किस्त जमा नहीं करनी होगी. वहीं, किसानों की खड़ी तैयार फसल के संबंध में चर्चा भी गई है, जिस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा.

अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत

ये भी पढ़े: GROUND REPORT: अन्नदाताओं को मदद की दरकार, कैसे होगी खेतों में खड़ी फसलों की कटाई

धन सिंह रावत ने कहा कि अन्नदाताओं का नुकसान ना हो इसके लिए कोई मकैनिज्म लाया जाएगा. जिस पर सरकार विचार कर रही है. यही नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कृषि मंत्री और कृषि सचिव से इस संदर्भ में वार्ता की है और 15 अप्रैल के बाद राज्य सरकार इस संबंध में निर्णय ले सकती है.

देहरादून: देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के चलते किसानों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि फसलों की कटाई के लिए ना ही अन्नदाताओं को मजदूर मिल पा रहे हैं और ना ही कोई मशीनरी उपलब्ध हो पा रही है. ऐसे में ETV Bharat ने किसानों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था. इस खबर का संज्ञान लेते हुए अब राज्य सरकार आगामी 15 अप्रैल को फसलों की कटाई के संबंध में बड़ा फैसला लेने जा रही है.

राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने ETV Bharat से बताया कि मौजूदा समय में किसानों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. क्योंकि किसानों ने जो कॉपरेटिव बैंक से खेती करने के लिए ऋण लिया है. उसके भुगतान की समय सीमा को 3 महीने बढ़ा दिया गया है. यानी इन 3 महीनों में उन्हें कोई भी किस्त जमा नहीं करनी होगी. वहीं, किसानों की खड़ी तैयार फसल के संबंध में चर्चा भी गई है, जिस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा.

अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत

ये भी पढ़े: GROUND REPORT: अन्नदाताओं को मदद की दरकार, कैसे होगी खेतों में खड़ी फसलों की कटाई

धन सिंह रावत ने कहा कि अन्नदाताओं का नुकसान ना हो इसके लिए कोई मकैनिज्म लाया जाएगा. जिस पर सरकार विचार कर रही है. यही नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कृषि मंत्री और कृषि सचिव से इस संदर्भ में वार्ता की है और 15 अप्रैल के बाद राज्य सरकार इस संबंध में निर्णय ले सकती है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.