ETV Bharat / state

उत्तराखंड को मिली कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खेप, 92,500 डोज पहुंची जौलीग्रांट एयरपोर्ट

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:31 PM IST

इस बार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड को 92 हजार 500 वैक्सीन और दी गई हैं, जो आज उत्तराखंड पहुंच चुकी है.

uttarakhand-gets-92500-doses-as-second-consignment-of-covishield-vaccine
उत्तराखंड को मिली कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खेप

देहरादून: कोरोना की वैक्सीन की दूसरी खेप उत्तराखंड पहुंच गई है. स्पेशल विमान से कोरोना की वैक्सीन को जौली ग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया. जिसके बाद वैक्सीन को राज्य औषधि भंडार में बने स्टोरेज में रख दिया गया है. इसके बाद अब इस वैक्सीन को विभिन्न जिलों में पहुंचाया जाना है. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.

केंद्र सरकार से उत्तराखंड को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 92,500 डोज उपलब्ध कराई गई हैं. यह वैक्सीन बुधवार को देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंच गई, जबकि 16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत कोविड-19 की वैक्सीन की 11,3000 डोज उत्तराखंड को पहले ही दी जा चुकी हैं. पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

उत्तराखंड को मिली कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खेप

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र ने पेश किया 2020-21 का बजट, नई आशाओं-आकांक्षाओं का बताया बजट

उधर, इस बार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड को 92 हजार 500 वैक्सीन और दी गई हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का राज्य को वैक्सीन दिए जाने पर आभार व्यक्त किया है. इस दौरान राज्य कोविड- कंट्रोल रूम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि राज्य को मिली वैक्सीन को अब जिला स्तर पर भेजा जाएगा. वहीं, महाकुंभ हरिद्वार के लिए भी वैक्सीन का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. जिसको लेकर केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से भविष्य में काम किया जाएगा.

देहरादून: कोरोना की वैक्सीन की दूसरी खेप उत्तराखंड पहुंच गई है. स्पेशल विमान से कोरोना की वैक्सीन को जौली ग्रांट एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया. जिसके बाद वैक्सीन को राज्य औषधि भंडार में बने स्टोरेज में रख दिया गया है. इसके बाद अब इस वैक्सीन को विभिन्न जिलों में पहुंचाया जाना है. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.

केंद्र सरकार से उत्तराखंड को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 92,500 डोज उपलब्ध कराई गई हैं. यह वैक्सीन बुधवार को देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंच गई, जबकि 16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत कोविड-19 की वैक्सीन की 11,3000 डोज उत्तराखंड को पहले ही दी जा चुकी हैं. पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

उत्तराखंड को मिली कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खेप

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र ने पेश किया 2020-21 का बजट, नई आशाओं-आकांक्षाओं का बताया बजट

उधर, इस बार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड को 92 हजार 500 वैक्सीन और दी गई हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का राज्य को वैक्सीन दिए जाने पर आभार व्यक्त किया है. इस दौरान राज्य कोविड- कंट्रोल रूम के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि राज्य को मिली वैक्सीन को अब जिला स्तर पर भेजा जाएगा. वहीं, महाकुंभ हरिद्वार के लिए भी वैक्सीन का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. जिसको लेकर केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से भविष्य में काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.