देहरादून: 9 नवंबर 2020 को राज्य स्थापना दिवस पर कोरोना का साया छाया हुआ है. कोरोना के चलते कार्यक्रमों को सीमित कर दिया गया है. देहरादून पुलिस लाइन में होने जा रहे राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रैतिक परेड में इस बार काफी कम संख्या में प्लाटून शिरकत करेगी. वहीं, पहले के मुकाबले इस बार साहसिक करतबों का प्रदर्शन भी काफी हद तक कम कर दिया गया है.
वहीं, कोरोना गाइडलाइन के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को नहीं मिलेंगे और दर्शक-मेहमानों की संख्या को भी सीमित रखा गया है.
राज्यपाल लेंगी राज्य स्थापना दिवस परेड की सलामी
राज्य स्थापना दिवस की परेड की सलामी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य लेंगी. जबकि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम में मुख्य के तौर पर शामिल होंगे. इसके अलावा राज्य के कई मंत्री और गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है.
परेड में पुलिस के चार साहसिक खेल
- इस बार रैतिक परेड संपन्न होने के बाद सबसे पहले उत्तराखंड डॉग स्क्वॉयड टीम साहसिक करतबों का प्रदर्शन करेगी.
- पुलिस घुड़सवार टीम द्वारा साहसिक करतब दिखाया जाएगा.
- मोटरसाइकिल टीम का साहसिक अद्भुत खेल का प्रदर्शन.
- आपातकाल समय में अपहरण एवं बंधक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए ATS द्वारा डेमो दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी
वहीं, राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम को लेकर देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण रैतिक दिवस परेड को सीमित रखा गया है. ऐसा कोई भी कार्यक्रम नहीं कराया जाएगा, जिसकी वजह से संक्रमण फैले. कोरोना बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए छोटे स्तर पर ही सही, लेकिन भव्य रूप में राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा.