देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग को लंबे समय बाद सैकड़ों फॉरेस्ट गार्ड मिलने जा रहे हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 2022 की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. चयन परिणाम जारी होने के बाद अब प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड की चली आ रही कमी को दूर किया जा सकेगा.
राज्य में बड़ी संख्या में खाली पड़े फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है. इसके साथ ही राज्य वन विभाग को 892 नए फॉरेस्ट मिलेंगे. आयोग ने अंतिम सूची जारी कर दी है और इसके साथ ही प्रदेश के वन महकमे में खाली पड़े 892 पदों पर जल्द नियुक्ति की औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा. वन आरक्षी परीक्षा 2022 का चयन परिणाम श्रेष्ठता क्रम के आधार पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किया गया है. परीक्षा परिणाम आने के बाद अब फॉरेस्ट गार्ड को प्रशिक्षण के साथ नियुक्ति दी जा सकेगी.फॉरेस्ट गार्ड लिये 9 अप्रैल 2023 को लिखित परीक्षा की गई थी, जिसके बाद 31 अक्टूबर 2023 को शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था.
पढ़ें-कॉर्बेट नेशनल पार्क में 119 बीटों पर है सुरक्षा का जिम्मा, फोरेस्ट गार्ड ऐसे करते हैं निगरानी
इसके बाद 3 नवंबर को चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख का सत्यापन किया गया. जिस के आधार पर अब अंतिम सूची जारी की गई है. इसके लिए 21 अक्टूबर 2022 को विज्ञप्ति जारी की गई थी.उत्तराखंड वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की सबसे ज्यादा कमी दिखाई दे रही थी, जबकि वनों के संरक्षण से लेकर मानव वन्यजीव संघर्ष पर रोकथाम के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए फॉरेस्ट गार्ड की सबसे अहम भूमिका होती है. राज्य के तमाम आरक्षित वन क्षेत्र में फॉरेस्ट गार्ड के रिक्त पद वन संरक्षण के अभियान के लिए दिक्कतें भी पैदा कर रहे थे.
पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ी बेरोजगारों की 'फौज', फारेस्ट गार्ड के 1218 पद के लिए पहुंचे डेढ़ लाख आवेदन
ऐसे में लोक सेवा आयोग द्वारा की गई इस भर्ती से वन विभाग को बेहद ज्यादा राहत मिलने जा रही है.इस परीक्षा को पूर्व में स्थगित किया गया था जिसके कारण परीक्षा के परिणाम तक पहुंचने में काफी देरी हुई. वन विभाग परीक्षा प्रक्रिया के पूरा होने और अंतिम परिणाम जारी होने से काफी ज्यादा राहत मिलने की बात कह रहा है. वहीं अब प्रशिक्षण के बाद इन वन आरक्षियों का उपयोग वन संरक्षण के लिए किया जा सकेगा और सभी खाली पदों को भी भरा जा सकेगा.