देहरादून: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) का गोवा (International Film Festival in Goa) में आगाज हो गया है. भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर तक चलेगा. इस महोत्सव में उत्तराखण्ड की ओर से प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार(Principal Secretary Information Abhinav Kumar) प्रतिभाग कर रहे हैं. 22 नवंबर 2022 को उत्तराखंड राज्य की फ़िल्म नीति पर चर्चा की जाएगी.
बता दें ये वार्षिक फिल्म महोत्सव कला, फिल्मों और संस्कृति की एकजुट ऊर्जा और भावना को संजोते हुए इन क्षेत्रों के बड़े बड़े दिग्गजों को एक ही छत के नीचे साथ लाता है. इस साल 79 देशों की 280 फिल्में यहां दिखाई जाएंगी. भारत की 25 फीचर फिल्मों और 20 गैर-फीचर फिल्मों को 'इंडियन पैनोरमा' में दिखाया जाएगा, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी.
पढे़ं- एमसीडी चुनाव के 'रण' में CM धामी, दिल्ली में गौतम गंभीर के साथ किया रोड शो
इस महोत्सव में उत्तराखंड भी प्रतिभाग कर रहा है. उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व अभिनव कुमार, विशेष प्रमुख सचिव सूचना द्वारा किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस महत्वपूर्ण आयोजन से उत्तराखंड के नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य एवं पर्यटन स्थलों की पहुंच देश व दुनिया तक पहुंचेगी. राज्य में फिल्म एवं पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. साथ ही देश के फिल्मकार फिल्मों की शूटिंग के लिये उत्तराखंड के प्राकृतिक सौन्दर्य के प्रति और अधिक आकर्षित होंगे. इस महोत्सव में मंगलवार 22 नवंबर 2022 को उत्तराखंड राज्य की फ़िल्म नीति पर चर्चा की जाएगी. इस परिचर्चा में केंद्रीय फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी प्रतिभाग करेंगे.