देहरादून: राज्य में शराब ठेकों पर भारी अनियमितता को देखते हुए प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें देहरादून जनपद के सभी शराब की दुकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान अवैध शराब और ओवर रेटिंग के कई मामले सामने आए.
सहायक आबकारी आयुक्त पवन कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान आबकारी विभाग के आयुक्त और मुख्य सचिव के निर्देश पर चलाया गया था. छापेमारी के दौरान देहरादून में लगभग 12 मामले ओवर रेटिंग के और कुल 56 दुकानों पर अनियमियता पाई गयी. यह अभियान 5 जुलाई से 19 जुलाई तक चलाया गया. उन्होंने बताया कि इस में करीब 12 से 15 लाख रुपये के जुर्माने संभावित हैं.
पढ़ें- पहले नाबालिग पर लगाया मोबाइल चोरी का आरोप, फिर एसिड डालकर जलाया
सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि अभियान विशेष रूप से अवैध शराब की तस्करी और शराब माफियाओं की मनमानी वसूली को लेकर किया गया था, उन्होंने बताया कि अवैध शराब की बिक्री से राज्य सरकार को करोडों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान से शराब की अवैध बिक्री और ओवर रेट पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.