देहरादून: प्रदेश में आबकारी विभाग में यूं तो कई मामलों पर जांच बिठाई गई है, लेकिन अधिकतर मामलों पर अब तक जांच पूरी नहीं हो पाई है. आबकारी आयुक्त ने आज अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभाग से जुड़े तमाम मामलों पर चर्चा की. साथ ही पुराने जांच से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों को त्वरित गति से इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए.
उत्तराखंड आबकारी महकमा यूं तो अनुशासन से कोसों दूर है, लेकिन आज आबकारी मुख्यालय में कर्मचारी और अधिकारी एक यूनिफॉर्म में अनुशासित दिखाई दिए. सालों बाद पहली बार ऐसा मौका देखने को मिला, जब सभी कर्मियों ने तय यूनिफॉर्म में दफ्तर में दस्तक दी. आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली और तमाम मुद्दों पर बातचीत भी की.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस से पहले उत्तराखंड पुलिस का एक्शन, महिला का 5 साल तक यौन शोषण करने वाले दोनों मौलवी गिरफ्तार
इसमें शराब की दुकानों की मौजूदा स्थिति समेत उन जांचों पर भी बात हुई, जो पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी है. जानकारी अनुसार आबकारी विभाग में करीब 15 से ज्यादा मामलों की विभागीय जांच चल रही है, जिन्हें यूं तो 6 महीने में पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन एक लंबा अरसा होने के बावजूद जांच आज तक पूरी नहीं हो पाई है.
ऐसे में आबकारी आयुक्त ने इन मामलों में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बैठक में कर्मचारियों की वार्षिक रिपोर्ट और रिक्त पदों समेत प्रमोशन के मामलों को भी देखा गया. साथ ही सभी मामलों पर त्वरित गति से काम करने के आदेश दिए गए.