देहरादून: उत्तराखंड में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने भी 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ ,टिहरी, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार में भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में आने वाले दिनों में होने वाली बारिश में आपदा प्रबंधन टीम का ट्रायल होगा. मौसम विभाग ने जैसे ही सरकार को अलर्ट की जानकारी भेजी वैसे ही मुख्यमंत्री कार्यालय और आपदा प्रबंधन विभाग ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. इन निर्देशों में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का फोन बारिश और आने वाले मानसून सीजन में बंद होना नहीं चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.
-
Forecast and warning for Uttarakhand issued on 24-06-2023 pic.twitter.com/dX8RZ5DAAv
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Forecast and warning for Uttarakhand issued on 24-06-2023 pic.twitter.com/dX8RZ5DAAv
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 24, 2023Forecast and warning for Uttarakhand issued on 24-06-2023 pic.twitter.com/dX8RZ5DAAv
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 24, 2023
उत्तराखंड में रेड अलर्ट: 27 जून तक 24 घंटे तमाम टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. खासकर चार धाम मार्गों पर तैनात एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन के कर्मचारियों अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि हल्की बारिश हो या भारी बारिश वह ड्यूटी पर अलर्ट रहें. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचे हुए हैं. सबसे अधिक चिंता चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की है. इसी मार्ग पर हजारों हजार श्रद्धालु 27 तारीख तक अपनी चार धाम यात्रा संपन्न कर रहे हैं. हालांकि, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने किसी को भी पैनिक ना होने की सलाह दी है. विभाग ने तेज बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की भी अपील लोगों से की है.
पढे़ं- चेतावनी! अगले 4 दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, उफान पर रहेंगी नदियां
24 घंटे फोन ऑन रखने के दिए निर्देश जारी: आपदा प्रबंधन विभाग ने प्री मानसून को ही मानसून की तरह लेते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए देहरादून, चमोली और रुद्रप्रयाग के साथ-साथ कुमाऊं में भी कई जगहों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसके साथ ही कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को हर छोटी-बड़ी कॉल को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये गये हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के निर्देश हैै. इसके साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों को समय समय पर जलस्तर नापने के लिए भी कहा गया है. अगर नदियों में पानी भरता है तत्काल प्रभाव से निचले इलाकों में सूचित करने के लिए भी कहा गया है. इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे अपना फोन ऑन रखेंगे.
पढे़ं-मॉनसून की पहली बारिश ने बरपाया कहर, 150 से ज्यादा सड़कें बंद
यूपी की नदियों पर भी रहेगी नजर: बता दें उत्तराखंड में हर साल मानसून भारी तबाही मचाता है. मानसून में पहाड़ों में हुई बारिश ऋषिकेश, हरिद्वार, सहारनपुर और मुरादाबाद तक के जिलों को प्रभावित करती है. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग और तमाम जिलों के जिलाधिकारी भी उत्तराखंड के अधिकारियों से संपर्क साधे रहते हैं. इस मानसून में भी तैयारियां पूरी है.यूपी की नदियों पर नजर रखने के निर्दश दिये गये हैं. साथ ही अधिकारियों से भी तालमेल बिठाने को कहा गया है.
पढे़ं- उत्तराखंड में इतने लैंडस्लाइड क्यों हो रहे? खोखली होती जा रहीं पहाड़ियां, जानें क्या है पूरा मामला
ये नंबर करेंगे सहयता: उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि अगर तेज बारिश होती है तो स्कूलों को लेकर भी फैसला लिया जाये. साथ ही कुछ नंबर भी जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं.0135-2664315, 0135-2664316,0135-2664314, 82188670051070, 0135-2710334, 0135-2710335, आप इन नंबरों पर अपने आसपास की घटना दुर्घटना के बारे में सूचित कर सकते हैं. जलभराव की स्थिति में भी यही नंबर आपके काम आएंगे.