ETV Bharat / state

उत्तराखंड की डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेट हुईं - Corona Virus in Uttarakhand

उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद वे होम आइसोलेशन में हैं.

Corona Virus in Uttarakhand
डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 6:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. फिलहाल डीजी हेल्थ होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य महानिदेशक के पति भी कोरोना संक्रमित हुए थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोनाः सोमवार को मिले 512 नए केस, एक दिन में 10 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने 4 दिन पूर्व कोरोना की जांच करवाई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल डॉ अमिता उप्रेती ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि इससे पहले डीजी हेल्थ रहे और वर्तमान में चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर डीएस रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

उन्होंने दून अस्पताल में अपनी कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, चिकित्सा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ जीएस रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉ डीएस रावत और सदस्य डॉक्टर जीएस रावत होम आइसोलेशन में हैं.

पूर्व राज्य मंत्री और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद ऋषिकेश एम्स में दोनों लोगों का उपचार किया जा रहा है. उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी और उनकी पत्नी रजनी भंडारी का स्वास्थ्य स्थिर है. उनका मंगलवार को एम्स में कोविड सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट लंबित है. बीते 4 दिसंबर को चमोली जिला अस्पताल में हुई जांच में दोनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

एम्स के डीन हॉ​स्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है. पूर्व मंत्री को 2-3 दिनों से भूख नहीं लगने की शिकायत रही. बेहतर इलाज के लिए दोनों का एम्स में कोविड सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि दोनों लोगों की कुछ जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं, जो सामान्य है.

बागेश्वर डीएम और सीडीओ कोरोना पॉजिटिव

वहीं, बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल दोनों अधिकारी स्वस्थ हैं और होम आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में है. जिलाधिकारी विनीत कुमार से ईटीवी भारत से कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है. डॉक्टर की सलाह के बाद घर में आराम कर रहे हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. फिलहाल डीजी हेल्थ होम आइसोलेशन में हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य महानिदेशक के पति भी कोरोना संक्रमित हुए थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोनाः सोमवार को मिले 512 नए केस, एक दिन में 10 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने 4 दिन पूर्व कोरोना की जांच करवाई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल डॉ अमिता उप्रेती ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि इससे पहले डीजी हेल्थ रहे और वर्तमान में चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर डीएस रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

उन्होंने दून अस्पताल में अपनी कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं, चिकित्सा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ जीएस रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉ डीएस रावत और सदस्य डॉक्टर जीएस रावत होम आइसोलेशन में हैं.

पूर्व राज्य मंत्री और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव

पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद ऋषिकेश एम्स में दोनों लोगों का उपचार किया जा रहा है. उत्तराखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी और उनकी पत्नी रजनी भंडारी का स्वास्थ्य स्थिर है. उनका मंगलवार को एम्स में कोविड सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट लंबित है. बीते 4 दिसंबर को चमोली जिला अस्पताल में हुई जांच में दोनों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

एम्स के डीन हॉ​स्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है. पूर्व मंत्री को 2-3 दिनों से भूख नहीं लगने की शिकायत रही. बेहतर इलाज के लिए दोनों का एम्स में कोविड सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने बताया कि दोनों लोगों की कुछ जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं, जो सामान्य है.

बागेश्वर डीएम और सीडीओ कोरोना पॉजिटिव

वहीं, बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल दोनों अधिकारी स्वस्थ हैं और होम आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में है. जिलाधिकारी विनीत कुमार से ईटीवी भारत से कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है. डॉक्टर की सलाह के बाद घर में आराम कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 8, 2020, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.