ETV Bharat / state

श्रीकांत त्यागी केस पर बोले CM धामी, यूपी पुलिस के साथ है संपर्क, जरूरत पड़ने पर करेंगे कड़ी कार्रवाई - fugitive Shrikant Tyagi together

महिला से बदसलूकी कर फरार चल रहे बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में मिली है. पूरे मामले में सीएम धामी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम यूपी पुलिस के साथ समन्वय कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उत्तराखंड सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 3:38 PM IST

देहरादून: नोएडा में महिला से बदसलूकी कर फरार चल रहे बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में मिली है. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस भी हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में उन जगहों पर पहुंच कर श्रीकांत की तलाश में जुटी है, जहां पर उन्हें लोकेशन मिली है. पूरे मामले में सीएम धामी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम यूपी पुलिस के साथ समन्वय कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उत्तराखंड सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.

उधर, इस बीच उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने कहा है कि नोएडा पुलिस अगर इस मामले में उत्तराखंड पुलिस से कोई सहयोग मांगती है तो उन्हें सहयोग दिया जाएगा.

बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी मामले में उत्तराखंड पुलिस की प्रतिक्रिया.

बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ की लगभग 4 टीमें हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून में उन जगहों पर दबिश दे रही हैं, जहां पर श्रीकांत त्यागी के होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक श्रीकांत त्यागी के कई फ्लैट ऋषिकेश और देहरादून में हैं. इतना ही नहीं वह यहां पर कुछ पेट्रोल पंप में अपनी हिस्सेदारी भी रखे हुए है. श्रीकांत त्यागी कहां है अभी इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस को नहीं है. देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने कहा है कि नोएडा के कमिश्नर का उनके पास कल इस मामले पर फोन जरूर आया था. लेकिन ज्यादा अधिक उन्होंने फिलहाल कुछ नहीं बताया. एसएसपी ने कहा कि अगर नोएडा पुलिस उनसे इस मामले में कोई सहायता या सहयोग चाहेगी तो वो देने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें-रुड़की में प्रेमी युगल के छत से कूदने का मामला, घायल महिला की उपचार के दौरान मौत

श्रीकांत त्यागी कैसे फरार हुआ किसी को भी जानकारी नहींः श्रीकांत त्यागी ओमैक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करके सोसाइटी के बाहर चला गया, पर पुलिस अब तक यह नहीं पता कर पाई कि श्रीकांत किस गाड़ी से सोसाइटी के बाहर निकला और फरार हो गया. जबकि श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर ही सोसाइटी के कैमरे लगे हुए हैं. सोसाइटी के गार्ड का कहना है कि सोसाइटी के सभी टावर के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. हर आने जाने वाले पर नजर रखी जाती है, पर श्रीकांत त्यागी किधर से निकला (Shrikant Tyagi absconding) इसकी जानकारी किसी काे नहीं है.

देहरादून: नोएडा में महिला से बदसलूकी कर फरार चल रहे बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP leader Shrikant Tyagi) की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में मिली है. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस भी हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में उन जगहों पर पहुंच कर श्रीकांत की तलाश में जुटी है, जहां पर उन्हें लोकेशन मिली है. पूरे मामले में सीएम धामी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम यूपी पुलिस के साथ समन्वय कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उत्तराखंड सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.

उधर, इस बीच उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) ने कहा है कि नोएडा पुलिस अगर इस मामले में उत्तराखंड पुलिस से कोई सहयोग मांगती है तो उन्हें सहयोग दिया जाएगा.

बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी मामले में उत्तराखंड पुलिस की प्रतिक्रिया.

बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ की लगभग 4 टीमें हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून में उन जगहों पर दबिश दे रही हैं, जहां पर श्रीकांत त्यागी के होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक श्रीकांत त्यागी के कई फ्लैट ऋषिकेश और देहरादून में हैं. इतना ही नहीं वह यहां पर कुछ पेट्रोल पंप में अपनी हिस्सेदारी भी रखे हुए है. श्रीकांत त्यागी कहां है अभी इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस को नहीं है. देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने कहा है कि नोएडा के कमिश्नर का उनके पास कल इस मामले पर फोन जरूर आया था. लेकिन ज्यादा अधिक उन्होंने फिलहाल कुछ नहीं बताया. एसएसपी ने कहा कि अगर नोएडा पुलिस उनसे इस मामले में कोई सहायता या सहयोग चाहेगी तो वो देने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें-रुड़की में प्रेमी युगल के छत से कूदने का मामला, घायल महिला की उपचार के दौरान मौत

श्रीकांत त्यागी कैसे फरार हुआ किसी को भी जानकारी नहींः श्रीकांत त्यागी ओमैक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करके सोसाइटी के बाहर चला गया, पर पुलिस अब तक यह नहीं पता कर पाई कि श्रीकांत किस गाड़ी से सोसाइटी के बाहर निकला और फरार हो गया. जबकि श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर ही सोसाइटी के कैमरे लगे हुए हैं. सोसाइटी के गार्ड का कहना है कि सोसाइटी के सभी टावर के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. हर आने जाने वाले पर नजर रखी जाती है, पर श्रीकांत त्यागी किधर से निकला (Shrikant Tyagi absconding) इसकी जानकारी किसी काे नहीं है.

Last Updated : Aug 8, 2022, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.