देहरादून: उत्तराखंड राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाने को लेकर लगातार पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) अशोक कुमार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में डीजीपी अशोक कुमार आज कुमाऊं क्षेत्र के दौरे पर हैं. वो आज से 3 जुलाई तक कुमाऊं परिक्षेत्र के उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले का भ्रमण करेंगे.
इस दौरे पर डीजीपी उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के अंतर्गत आने वाले पुलिस कार्यालय सहित अन्य इकाइयों के कार्यों की समीक्षा करेंगे. डीजीपी फायर सर्विस (Fire Service), सीबीसीआईडी (Crime-Branch Crime Investigation Department), इंटेलिजेंस (Intelligence) सहित अन्य शाखाओं के कार्यों की समीक्षा करेंगे.
ये भी पढ़ें: सूर्यकांत धस्माना ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को बताया हवा-हवाई, उठाए सवाल
डीजीपी का कार्यक्रम
पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज डीजीपी अशोक कुमार नैनीताल जाएंगे, जहां वो फायर सर्विस (Fire Service), सीबीसीआईडी (Crime-Branch Crime Investigation Department), इंटेलिजेंस (Intelligence) सहित अन्य शाखाओं के कार्यों की समीक्षा करेंगे. वहीं, 2 जुलाई शाम 4 बजे डीजीपी अशोक कुमार हल्द्वानी स्थित सर्किट हाउस परिसर में आम जनता से रूबरू होंगे. इस दौरान कोई भी आमजन उनसे मिल सकता है और अपने सुझाव सहित शिकायत दर्ज करा सकता है.
ये भी पढ़ें: अस्पतालों ने छिपाए कोरोना मौत के आंकड़े, सीएमओ और सीएमएस को नोटिस
बता दें कि, 2 जुलाई को ही डीजीपी उधम सिंह नगर के साइबर थाने की समीक्षा के साथ ही कुमाऊं परिक्षेत्र के अंतर्गत साइबर अपराध और यातायात प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. उसके बाद 3 जुलाई को डीजीपी हल्द्वानी स्थित अभिसूचना (Intelligence) कार्यालय सहित सीबीसीआईडी (Crime-Branch Crime Investigation Department) कार्यालय और हल्द्वानी के सिडकुल स्थित फायर स्टेशन के अलावा फॉरेंसिक लैब (Forensic Science Laboratory) परिसर का भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे.