देहरादून: नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में उत्तराखंड पुलिस के एक जवान को निलंबित किया गया है. विवादित पोस्ट करने वाला जवान उत्तरकाशी जिले में तैनात है. सिपाही के आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद बीती रात देहरादून की शहर कोतवाली में लोगों ने प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद देहरादून एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर उत्तरकाशी एसपी ने डामटा पुलिस चौकी में तैनात उमेश गिरी को निलंबित कर दिया है.
पढ़ें- गुमशुदा शिक्षक को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
उमेश गिरी मूल रूप से हरिद्वार जिले का रहने वाला है, जो इस समय में उत्तरकाशी जिले की डामटा पुलिस चौकी में तैनात था. इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी कमल सिंह पवार को मामले की जांच सौंपी गई है. पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
पढ़ें- क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस ने कसी कमर, हुड़दंगियों की खैर नहीं
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक उमेश गिरी इससे पहले पुलिस मिशन आक्रोश में विवादित भूमिका में नजर आया था. तब भी उसे विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया गया था. पुलिस वर्दी में रहकर इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.