देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. इसी दौरान 25 मई को एक महीने के रोजे के बाद चांद के मुताबिक ईद के खुशियों वाला पावन त्योहार भी आने वाला है. हालांकि इस बार कोरोना के जानलेवा संक्रमण के कारण ईद का त्योहार पिछले कुछ सालों की तुलना में फीका रह सकता है.
कोरोना के जानलेवा बीमारी से लोग सुरक्षित रहें इसे लेकर पहले ही सरकार अपील कर चुकी है कि इस बार की ईद की नमाज घर पर ही अता करें. अब सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद से भी सोशल डिस्टेंसिंग के चलते फतवा जारी कर मुस्लिम समुदाय को बाहर न निकलने का फरमान सुनाया गया है.
घर पर ही ईद मनाएं इसे लेकर पुलिस की सभी तैयारियां जारी हैं: डीजी
लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान आने वाली ईद के त्योहार के संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि चौथे चरण में तमाम बाजार और प्रतिष्ठान खुलने से बाजारों में भीड़ बढ़ रही है. जिससे पहले से कई गुना जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में रोजे शुरू होने के पहले दिन से ही बार-बार मुस्लिम समुदाय से घर से ही नमाज करने की अपील की गई थी. जिसका अभी भी पालन किया जा रहा है.
पढ़ें- मुंबई से रुड़की लौटे दो भाई, एक निकला कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने कहा अब संक्रमण का खतरा अधिक होने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए ईद की नमाज को भी घर से ही अता करने का आग्रह किया गया है. डीजी अशोक कुमार ने कहा मुस्लिम समुदाय इस त्योहार को घर पर ही मनाये इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. इसे लेकर तमाम तरह की सतर्कता बरतने के साथ ही संबंधित लोगों से बातचीत कर कानून व्यवस्था बनाई जा रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट
डीजी ने साफ तौर पर कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ईद में लोग घरों से बाहर न निकलें. इसे लेकर देवबंद ने भी फतवा जारी किया है. ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की ईद शांतिपूर्वक सरकारी आदेश के मुताबिक ही मनाई जाएगी.