चेन्नई/देहरादून: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है. उत्तराखंड ने मणिपुर को 7 विकेट से हरा दिया है. मणिपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 148 रन बनाए. उत्तराखंड ने इस लक्ष्य को सिर्फ 24वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
उत्तराखंड के लिए जय बिस्टा ने 61 गेंदों पर 71 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. नेगी और सौरभ रावत क्रमश: 17 और 14 रन बनाकर नॉट आउट रहे. बिस्टा के साथ ओपनिंग करने वाले कमल ने 41 रन बनाए. कप्तान कुनाल चंदेला मात्र 4 रन ही बना सके.
इससे पहले मणिपुर की टीम उत्तराखंड की कसी और घातक गेंदबाजी के सामने खुलकर नहीं खेल पाई. 10 रन बनने तक ही उनके दो विकेट गिर गए थे. 54 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद नियमति अंतराल पर मणिपुर की टीम विकेट खोती रही. इस दौरान उनका रन रेट भी बहुत धीमा रहा. आखिर में टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकासन पर सिर्फ 148 रन ही बना सकी. उत्तराखंड की ओर से मधवाल, इकबाल अब्दुल्ला और मयंक मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए. मयंक मिश्रा ने तो अपने 10 ओवर में सिर्फ 18 रन ही खर्च किए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड कल रचेगा इतिहास, ATS के पहले महिला कमांडो दस्ते का होगा शुभारंभ
रविवार को मेघालय के हराया था
विजय हजारे ट्रॉफी में रविवार के मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने मेघालय के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की थी. उत्तराखंड के जय बिष्टा ने धमाकेदार 141 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.