चेन्नई/देहरादून: चेन्नई में अरुणाचल प्रदेश के कप्तान ओबी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी. उत्तराखंड के गेंदबाजों ने अरुणाचल के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. अरुणाचल की टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 225 रन ही बना सकी.
उत्तराखंड की ओर से फल्लाह ने दो विकेट लिए. अब्दुल्ला, अंकित, मयंक मिश्रा और नेगी को 1-1 विकेट मिले.
226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड ने 25वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. ओपनर कमल और जय बिस्टा ने टीम को तूफानी शुरुआत दी. उत्तराखंड के 60 रन 6वें ओवर में ही बन चुके थे. बिस्टा सिर्फ 21 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन बिस्टा के आउट होने का टीम की रन गति पर कोई असर नहीं पड़ा.
ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की लगातार दूसरी जीत, आज मणिपुर को हराया
कमल ने 59 गेंदों पर धुआंधार 68 रन बनाए. कप्तान कुनाल चंदेला ने भी इस मैच में खुलकर हाथ दिखाए. उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली. उनके साथ नेगी 23 रन बनाकर नॉट आउट लौटे.