देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी के तहत सजाने और संवारने का कार्य तेजी से चल रहा है. इसी कड़ी में शहरभर की दीवारों पर स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता के तहत उत्तराखंड की लोक संस्कृति, अध्यात्म, वन जीवन व आस्था जैसे पौराणिक स्थलों और कलाकृतियों को सुंदर पेंटिंग के जरिये प्रदर्शित किया जा रहा है.
दरअसल, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से 20 नवंबर 2019 से 30 जनवरी 2020 तक घर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग की प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें उत्तराखंड की लोक कला संस्कृति, वाइल्ड लाइफ व पौराणिक धार्मिक स्थलों जैसी कलाकृतियों को बनाना है.
इसी के तहत यमुना कॉलोनी में सरकारी दीवारों पर, घंटाघर दर्शन लाल चौक के करीब रेंजर्स ग्राउंड की दीवारों पर हर वर्ग के लोग अपनी पेंटिंग की कला को बखूबी मनोहारी दृश्यों से प्रस्तुत कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतियोगी को ₹75 हजार का ईनाम दिया जाएगा. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले को ₹50 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतियोगिता ₹25 हजार का नकद ईनाम दिया जाएगा.
पेंटिंग में नंदा देवी राजजात की झलक में छोलिया डांस- सीमा शर्मा
दर्शन लाल चौक के समीप रेंजर्स ग्राउंड की दीवारों पर दो बहनें सीमा शर्मा व रविजा शर्मा द्वारा पेंटिग की जा रही है. दोनों बहनें पेंटिंग के जरिए 12 साल में होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा से जुड़ी कलाकृतियों वेशभूषा और पहाड़ की संस्कृति को दर्शाया है, ताकि इस आस्था व आध्यात्मिक यात्रा के बारे में आज की पीढ़ी को पता चल सके.
विश्वभर में चारधाम की पहचान अनमोल - सावन
सावन कुमार अपनी टीम के साथ स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता में जुटे हैं. विश्वभर में धर्म-आस्था से जुड़ी भागीरथी गंगा से लेकर चारधाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, वाइल्ड लाइफ के अलावा उत्तराखंड की ऐतिहासिक धरोहरों को भी सुंदर पेंटिंग के जरिए प्रदर्शित कर रहे हैं, जिससे लोग उत्तराखंड की परंपरा और आस्था को जान सकें.
पढ़ें- हरिद्वारः सामुदायिक केंद्रों के अधिग्रहण का लोगों ने किया विरोध, नप के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति
उत्तराखंड की संस्कृति को भूलना सम्भव नहीं- सौरव
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सौरव बताते हैं कि आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो उत्तराखंड से पलायन कर चुके हैं, लेकिन राज्य की संस्कृति, आस्था और आध्यात्म से जुड़ी यादें उन लोगों को एक बार फिर उत्तराखंड आने में मजबूर करेगी जो किसी कारण राज्य से बाहर जा चुके हैं.
उत्तराखंड में पौराणिक आध्यात्मिक दर्शन अद्भुत: मिस्बा
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के तहत छात्रा मिस्बा भी अपने स्कूल साथियों के साथ के हेरिटेज से लेकर हरिद्वार गंगा आरती, चार धाम सहित कई तरह की पेंटिंग बना रही हैं.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के तहत देहरादून की अलग-अलग राजकीय इमारतों व बाउंड्री वॉल पर उत्तराखंड संस्कृति व आस्था की झलक दिखाने के लिए स्कूली बच्चे भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.