देहरादून: उत्तराखंड में बीते रोज 143 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6,104 पहुंच गया है. 3,604 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें 38 प्रवासी भी शामिल हैं जो रिकवर हो चुके हैं.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अब 2,437 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 63 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
कोरोना संक्रमण के जिलेवार आंकड़े-
![Uttarakhand corona tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8184717_tracker.jpg)
स्वस्थ हुए 3,604* मरीजों में 38 प्रवासी भी शामिल हैं जिनकी सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुई है.