देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 37 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,984 पहुंच चुका है. जबकि, 2,405 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 27 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
लगातार संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अभी भी 510 एक्टिव केस हैं. वहीं, प्रदेश में 42 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना: उत्तरकाशी में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा, DM ने जताई चिंता
आज की बात करें तो नैनीताल में 17 और उधम सिंह नगर में 16 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ में 1-1 केस मिले हैं. वहीं, आज 88 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े:-
स्वस्थ हुए 2432* मरीजों में 27 प्रवासी भी शामिल हैं. जिनके सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुए हैं.