ETV Bharat / state

प्रदेश में घट रही कोरोना की रफ्तार, 4446 लोगों ने कोरोना से जीती जंग - Dehradun News

corona-live-update
corona-live-update
author img

By

Published : May 30, 2021, 8:39 AM IST

Updated : May 30, 2021, 11:09 AM IST

11:08 May 30

चालकों का किया जा रहा कोविड टेस्ट, निगेटिव आने पर ही चला सकेंगे वाहन

बागेश्वर: परिवहन विभाग की ओर से वाहन चालकों का कोरोना टेस्ट कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बिलौना और कांडा से इसकी शुरूआत की गई है, निगेटिव आने पर ही वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी.

07:16 May 30

बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1687 नए मामले सामने आए हैं. 58 मरीजों की मौत हुई

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती का असर दिखने लगा है. पहले जहां कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 8 हजार के पार जा रहे थे, वहीं अब नए केस दो हजार से नीचे चले गए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1687 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 58 मरीजों की मौत हुई है. राहत की खबर ये है कि बीते 24 घंटे में 4446 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.

इसके अलावा कोरोना से मरने वाले 41 लोगों की पुरानी जानकारी 29 मई को दी गई है. ये सभी मौत 22 अप्रैल से 27 मई के बीच हुई थी. इसमें से आठ मौत चंपावत, तीन हरिद्वार और 30 मौत उधमसिंह नगर में हुई थी.

उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है तो वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 1687 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 31,110 तक पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,27,112 केस मिले हैं. इसमें 2,83,962 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 86.81% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,360 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.94 % है.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,83,052 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 2,66,149 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज चुकी है. प्रदेश में शनिवार को 15,460 लोगों को वैक्सीन लगी.

11:08 May 30

चालकों का किया जा रहा कोविड टेस्ट, निगेटिव आने पर ही चला सकेंगे वाहन

बागेश्वर: परिवहन विभाग की ओर से वाहन चालकों का कोरोना टेस्ट कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बिलौना और कांडा से इसकी शुरूआत की गई है, निगेटिव आने पर ही वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी.

07:16 May 30

बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1687 नए मामले सामने आए हैं. 58 मरीजों की मौत हुई

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू की सख्ती का असर दिखने लगा है. पहले जहां कोरोना के नए मामले रोज 6 से 7 हजार और कभी 8 हजार के पार जा रहे थे, वहीं अब नए केस दो हजार से नीचे चले गए हैं. बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1687 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 58 मरीजों की मौत हुई है. राहत की खबर ये है कि बीते 24 घंटे में 4446 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है.

इसके अलावा कोरोना से मरने वाले 41 लोगों की पुरानी जानकारी 29 मई को दी गई है. ये सभी मौत 22 अप्रैल से 27 मई के बीच हुई थी. इसमें से आठ मौत चंपावत, तीन हरिद्वार और 30 मौत उधमसिंह नगर में हुई थी.

उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है तो वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 1687 नए मामलों के साथ प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 31,110 तक पहुंच गई है. प्रदेश में अभीतक कोरोना के 3,27,112 केस मिले हैं. इसमें 2,83,962 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 86.81% है. प्रदेश में अभीतक कोरोना की वजह से 6,360 लोगों की मौत हुई है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 1.94 % है.

वहीं, अभीतक प्रदेश में 6,83,052 को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसके अलावा 18+ वाले 2,66,149 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज चुकी है. प्रदेश में शनिवार को 15,460 लोगों को वैक्सीन लगी.

Last Updated : May 30, 2021, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.