ETV Bharat / state

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 13 मरीजों की मौत - उत्तराखंड को कई संस्थाओं ने दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

corona-live-update
corona-live-update
author img

By

Published : May 16, 2021, 6:25 AM IST

Updated : May 16, 2021, 10:41 PM IST

22:40 May 16

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 13 मरीजों की मौत

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती 45 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 13 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अस्पताल में 385 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती 170 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

21:33 May 16

रानीखेत में कोविड सेंटर का सीएम करेंगे उद्घाटन

सोमवार को रानीखेत के मिलिट्री हॉस्पिटल में बने कोविड अस्पताल का उद्घाटन सीएम तीरथ सिंह रावत करेंगे.

15:14 May 16

कई संस्थाओं ने दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

संत निरंकारी मंडल देहरादून, हेमकुंड फाउंडेशन और हंस फाउंडेशन ने आज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ही अन्य जरूरी सामान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भेंट किये

12:29 May 16

पतंजलि योगपीठ जिला प्रशासन की मदद के लिए आया आगे

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इस महामारी को रोकने के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आग्रह पर पतंजलि योगपीठ भी कोरोना के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन की मदद करेगा. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दिव्य स्वासरी कोरोनिल किट मुहैया कराने जा रहा है. इसकी शुरूआत भी हो गई है. पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने जिला प्रशासन को 2,000 कोरोनिल किट सौंप दी हैं.

10:13 May 16

AAP ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया 'आप का डॉक्टर' अभियान

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच विभिन्न संगठन आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी 'आप का डॉक्टर' अभियान की शुरूआत की है. जिसमें लोग टोल फ्री नंबर 8800026100 पर कॉल करके निशुल्क परामर्श ले सकते हैं. जरूरतमंद लोग प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जारी किए गए नंबर पर चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं.

07:51 May 16

राज्य सरकार किसानों को देगी राहत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां एक तरफ राज्य सरकार हर वर्ग को राहत देने के प्रयास में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ किसानों को भी विशेष छूट देकर कोरोना के इस समय में राहत देने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से फसल में नुकसान के लिए मुआवजा समेत बीजों में सब्सिडी देने का भी फैसला किया गया है.

06:31 May 16

एंबुलेंस संचालक अब नहीं वसूल सकेंगे मन माना किराया

देहरादून: एंबुलेंस संचालकों की ओर से वसूले जा रहे मनमाने किराए की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आरटीओ (प्रवर्तन) देहरादून संदीप सैनी की ओर से एम्बुलेंस किराया निर्धारण को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिलाधिकारी को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. आज जिला प्रशासन की टीम ने राजधानी देहरादून के तमाम अस्पतालों के बाहर खड़ी एंबुलेंस में नई रेट लिस्ट चस्पा की. साथ ही एंबुलेंस संचालकों को चेताया कि यदि निर्धारित किराए से ज्यादा किराया मरीजों से वसूला गया तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और एपिडेमिक एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

06:29 May 16

कोरोना से लड़ाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: सीएम तीरथ

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कहा कि मेडिसिन किट की उपलब्धता हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए. कोविड संक्रमितों को हर जरूरी इलाज मिलना चाहिए. किसी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह उच्चाधिकारियों और जिलाधिकारियों की जिम्मेवारी है कि कोविड संक्रमितों के बचाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं को पूरा लाजिस्टिक सपोर्ट मिले.


 

06:11 May 16

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 5,654 नए मामले सामने आए है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन इसी बीच बीते दो दिनों में उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले में थोड़ी कमी आई है. शनिवार को बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 5654 नए मामले सामने आए है. वहीं, 197 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 4806 लोग स्वस्थ भी हुए है.

5654 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 80000 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68.32% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.63% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4623 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 283239 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवी दर 6.70% है.

इसके अलावा प्रदेश में शनिवार को 45 से 60 साल की उम्र के 30327 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 1554543 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 504008 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 107085 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

22:40 May 16

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 13 मरीजों की मौत

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती 45 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 13 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अस्पताल में 385 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती 170 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

21:33 May 16

रानीखेत में कोविड सेंटर का सीएम करेंगे उद्घाटन

सोमवार को रानीखेत के मिलिट्री हॉस्पिटल में बने कोविड अस्पताल का उद्घाटन सीएम तीरथ सिंह रावत करेंगे.

15:14 May 16

कई संस्थाओं ने दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

संत निरंकारी मंडल देहरादून, हेमकुंड फाउंडेशन और हंस फाउंडेशन ने आज ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ही अन्य जरूरी सामान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भेंट किये

12:29 May 16

पतंजलि योगपीठ जिला प्रशासन की मदद के लिए आया आगे

हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इस महामारी को रोकने के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के आग्रह पर पतंजलि योगपीठ भी कोरोना के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन की मदद करेगा. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दिव्य स्वासरी कोरोनिल किट मुहैया कराने जा रहा है. इसकी शुरूआत भी हो गई है. पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने जिला प्रशासन को 2,000 कोरोनिल किट सौंप दी हैं.

10:13 May 16

AAP ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया 'आप का डॉक्टर' अभियान

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच विभिन्न संगठन आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी 'आप का डॉक्टर' अभियान की शुरूआत की है. जिसमें लोग टोल फ्री नंबर 8800026100 पर कॉल करके निशुल्क परामर्श ले सकते हैं. जरूरतमंद लोग प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जारी किए गए नंबर पर चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं.

07:51 May 16

राज्य सरकार किसानों को देगी राहत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां एक तरफ राज्य सरकार हर वर्ग को राहत देने के प्रयास में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ किसानों को भी विशेष छूट देकर कोरोना के इस समय में राहत देने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से फसल में नुकसान के लिए मुआवजा समेत बीजों में सब्सिडी देने का भी फैसला किया गया है.

06:31 May 16

एंबुलेंस संचालक अब नहीं वसूल सकेंगे मन माना किराया

देहरादून: एंबुलेंस संचालकों की ओर से वसूले जा रहे मनमाने किराए की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आरटीओ (प्रवर्तन) देहरादून संदीप सैनी की ओर से एम्बुलेंस किराया निर्धारण को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिलाधिकारी को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. आज जिला प्रशासन की टीम ने राजधानी देहरादून के तमाम अस्पतालों के बाहर खड़ी एंबुलेंस में नई रेट लिस्ट चस्पा की. साथ ही एंबुलेंस संचालकों को चेताया कि यदि निर्धारित किराए से ज्यादा किराया मरीजों से वसूला गया तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और एपिडेमिक एक्ट के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

06:29 May 16

कोरोना से लड़ाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: सीएम तीरथ

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कहा कि मेडिसिन किट की उपलब्धता हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए. कोविड संक्रमितों को हर जरूरी इलाज मिलना चाहिए. किसी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह उच्चाधिकारियों और जिलाधिकारियों की जिम्मेवारी है कि कोविड संक्रमितों के बचाव में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले हमारे फ्रंटलाइन योद्धाओं को पूरा लाजिस्टिक सपोर्ट मिले.


 

06:11 May 16

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 5,654 नए मामले सामने आए है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन इसी बीच बीते दो दिनों में उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले में थोड़ी कमी आई है. शनिवार को बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 5654 नए मामले सामने आए है. वहीं, 197 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 4806 लोग स्वस्थ भी हुए है.

5654 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 80000 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 68.32% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.63% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4623 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 283239 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवी दर 6.70% है.

इसके अलावा प्रदेश में शनिवार को 45 से 60 साल की उम्र के 30327 लोगों को टीका लगा. अभीतक प्रदेश में 45 से 60 साल की उम्र के 1554543 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि 504008 लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 107085 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

Last Updated : May 16, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.