उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दो तीन-दिनों में कोरोना के मामले में तो कमी आई है, लेकिन प्रदेश में सैंपल पॉजिटिवी दर बढ़कर 6.60% तक पहुंच गई है, जो मई के पहले हफ्ते में 5 प्रतिशत के आसपास थी. शुक्रवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5775 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 116 मरीजों की मौत हुई है.
5775 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 79379 एक्टिव केस हो गए हैं. शुक्रवार को 4483 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.81% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4426 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 277585 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.इसके अलावा प्रदेश में अभीतक कुल 674728 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं 18+ से 44 साल के बीच के 86,895 लोगों को अभीतक वैक्सीन की पहली डोज लगी है.