ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: देहरादून जिले में 49 तो उधमसिंह नगर में 27 संक्रमितों की मौत - Uttarakhand Corona Death Statistics

corona-live-update
corona-live-update
author img

By

Published : May 13, 2021, 6:28 AM IST

Updated : May 13, 2021, 7:29 PM IST

19:23 May 13

देहरादून जिले में 49, नैनीताल में 20 तो उधमसिंह नगर में 27 लोगों की मौत हुई है.

  • उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,127 नए मामले सामने आए हैं.
  • बीते 24 घंटे में 5,748 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.  
  • बीते 24 घंटे में 122 मरीजों ने दम तोड़ा है.  
  • प्रदेश में 78,304 एक्टिव केस हो गए हैं.  
  • प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.77% है.  
  • प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है.  
  • प्रदेश में अभीतक कोरोना से कुल 4,245 लोगों की मौत हुई है.  
  • प्रदेश में अभीतक कुल 2,71,810 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
  • देहरादून जिले में 49 संक्रमितों की मौत हुई है.
  • नैनीताल में 20 संक्रमितों की मौत हुई है.
  • उधमसिंह नगर में बीते 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है. 

19:21 May 13

जिला अस्पताल गोपेश्वर में दो महिलाओं ने तोड़ा दम.

चमोली के जिला अस्पताल गोपेश्वर में पिछले पांच दिनों से कोविड सेंटर के आईसीयू में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों ने आज दम तोड़ दिया. अभी भी करीब 82 मरीजों का जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में उपचार चल रहा है. नंदप्रयाग की एक 65 वर्षीय महिला और मंडल घाटी की 45 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया है.

19:06 May 13

जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण.

आज जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने औचक निरीक्षण किया और आइसोलेशन वार्ड में पहुंचकर उन्होंने कोविड से पीड़ित मरीजों से उनका हाल-चाल भी जाना. इस आपदा में कालाबाजारी करने वालों को लेकर मंत्री ने कहा कि इस आपदा में किसी ने जनता को परेशान किया या कालाबाजारी की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

19:05 May 13

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सरकार प्रति माह देगी 2000 रुपए.

कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मौजूद बाल गृहों में निवास कर रहे या अनाथ हो चुके बच्चों को सरकार प्रति माह 2000 रुपए देगी. बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मौजूद बाल गृहों में कोरोना काल में बच्चों के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है इस बात की जानकारी जुटाने के लिए आज प्रदेश के अनेक बाल गृहों के प्रोवेशन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.

19:03 May 13

कोविड कर्फ्यू के नियमों में संशोधन.

उत्तराखंड शासन ने 18 मई तक लगाए गए कोविड कर्फ्यू के नियमों में संशोधन करते हुए राशन वितरण के लिए सस्ते गल्ले की दुकानें रोज सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खोलने के आदेश किए गए हैं. प्रदेश में राशन वितरण को सरल बनाने के लिए कर्फ्यू के नियमों में संशोधन किया गया है.

19:02 May 13

कोविड सेंटर में ड्यूटी में तैनात तीन स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित.

चमोली स्थित जिला अस्पताल गोपेश्वर में कोविड सेंटर में ड्यूटी में तैनात तीन स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है. बुधवार को सभी कर्मचारियों ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर परिवार से अलग रहने के लिए आवास व खाने-पीने की व्यवस्था करने की मांग की थी. कर्मचारियों ने कहा कि वे कोविड सेंटर में 24 घंटे काम करने को तैयार हैं, लेकिन उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की जाए. इधर, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

18:59 May 13

मसूरी में 85 कोरोना संक्रमित मरीज मिले.

गुरुवार को मसूरी में 85 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. गुरुवार को मसूरी में 96 एंटीजन टेस्ट कराए गए जिसमें कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए गये हैं. वहीं 10 मई को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 56 और 11 मई को 29 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जिनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेट किया गया है और उनको जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं. गुरुवार तक मसूरी में 12 कंटेनमेंट जोन बनाये गए थे. 

11:22 May 13

ऑक्सीजन सिलेंडर वापस न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, राज्य में लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते जरूरतमंदों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. ऐसे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर वापस करने की लोगों से अपील की गई है. डीजीपी का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से ऑक्सीजन प्राप्त करने के उपरांत उसके उपयोग करने के बाद सिलेंडर वापस नहीं किया जा रहा है. जिससे जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जो चिंता का विषय बनता जा रहा है.

11:22 May 13

महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

देहरादूनः देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण लोग अब यात्रा करने से कतरा रहे हैं. लोग अब अपनी एडवांस बुकिंग की फ्लाइट की टिकट को कैंसिल कर रहे हैं. लेकिन फ्लाइट की टिकट कैंसिल करने पर हेली कंपनियों द्वारा निरस्तीकरण शुल्क कटौती करने के मामले पर उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है.

07:14 May 13

स्पुतनिक वैक्सीन की 20 लाख डोज आयात करेगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून: बुधवार को सचिवालय के मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार ने विदेशों से वैक्सीन का आयात करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. इसमें अपर सचिव युगल किशोर पंत, अपर सचिव अरूणय सिंह चौहान, निदेशक अभिप्राप्ति चिकित्सा महानिदेशालय, खजानचंद पांडे राज्य वित्त सेवा के अधिकारी और पीपीई किट प्रकोष्ठ नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन में तैनात सुमंत शर्मा हैं.

06:06 May 13

प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. जिससे मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जहां कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं, बुधवार को राहत की खबर आई है. प्रदेश में जहां बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,749 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 7,005 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 109 मरीजों ने दम तोड़ा है.

7,749 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 77,082 एक्टिव केस हो गए हैं. बुधवार को 7,005 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.32% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4,123 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,64,683 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर 6.38% है.

मौत का आंकड़ा

  • बुधवार को सबसे ज्यादा 55 लोगों की मौत देहरादून में हुई है.
  • वहीं नैनीताल में भी 20 लोगों ने दम तोड़ा है.
  • उधमसिंह नगर में 16 मरीजों की मौत हुई है.
  • हरिद्वार में चार मरीज कोरोना से जंग हार गए.

19:23 May 13

देहरादून जिले में 49, नैनीताल में 20 तो उधमसिंह नगर में 27 लोगों की मौत हुई है.

  • उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,127 नए मामले सामने आए हैं.
  • बीते 24 घंटे में 5,748 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.  
  • बीते 24 घंटे में 122 मरीजों ने दम तोड़ा है.  
  • प्रदेश में 78,304 एक्टिव केस हो गए हैं.  
  • प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.77% है.  
  • प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है.  
  • प्रदेश में अभीतक कोरोना से कुल 4,245 लोगों की मौत हुई है.  
  • प्रदेश में अभीतक कुल 2,71,810 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
  • देहरादून जिले में 49 संक्रमितों की मौत हुई है.
  • नैनीताल में 20 संक्रमितों की मौत हुई है.
  • उधमसिंह नगर में बीते 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है. 

19:21 May 13

जिला अस्पताल गोपेश्वर में दो महिलाओं ने तोड़ा दम.

चमोली के जिला अस्पताल गोपेश्वर में पिछले पांच दिनों से कोविड सेंटर के आईसीयू में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों ने आज दम तोड़ दिया. अभी भी करीब 82 मरीजों का जिला अस्पताल के कोविड सेंटर में उपचार चल रहा है. नंदप्रयाग की एक 65 वर्षीय महिला और मंडल घाटी की 45 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया है.

19:06 May 13

जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण.

आज जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने औचक निरीक्षण किया और आइसोलेशन वार्ड में पहुंचकर उन्होंने कोविड से पीड़ित मरीजों से उनका हाल-चाल भी जाना. इस आपदा में कालाबाजारी करने वालों को लेकर मंत्री ने कहा कि इस आपदा में किसी ने जनता को परेशान किया या कालाबाजारी की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

19:05 May 13

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को सरकार प्रति माह देगी 2000 रुपए.

कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मौजूद बाल गृहों में निवास कर रहे या अनाथ हो चुके बच्चों को सरकार प्रति माह 2000 रुपए देगी. बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मौजूद बाल गृहों में कोरोना काल में बच्चों के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है इस बात की जानकारी जुटाने के लिए आज प्रदेश के अनेक बाल गृहों के प्रोवेशन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.

19:03 May 13

कोविड कर्फ्यू के नियमों में संशोधन.

उत्तराखंड शासन ने 18 मई तक लगाए गए कोविड कर्फ्यू के नियमों में संशोधन करते हुए राशन वितरण के लिए सस्ते गल्ले की दुकानें रोज सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खोलने के आदेश किए गए हैं. प्रदेश में राशन वितरण को सरल बनाने के लिए कर्फ्यू के नियमों में संशोधन किया गया है.

19:02 May 13

कोविड सेंटर में ड्यूटी में तैनात तीन स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित.

चमोली स्थित जिला अस्पताल गोपेश्वर में कोविड सेंटर में ड्यूटी में तैनात तीन स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है. बुधवार को सभी कर्मचारियों ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर परिवार से अलग रहने के लिए आवास व खाने-पीने की व्यवस्था करने की मांग की थी. कर्मचारियों ने कहा कि वे कोविड सेंटर में 24 घंटे काम करने को तैयार हैं, लेकिन उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की जाए. इधर, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

18:59 May 13

मसूरी में 85 कोरोना संक्रमित मरीज मिले.

गुरुवार को मसूरी में 85 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. गुरुवार को मसूरी में 96 एंटीजन टेस्ट कराए गए जिसमें कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए गये हैं. वहीं 10 मई को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 56 और 11 मई को 29 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जिनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेट किया गया है और उनको जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं. गुरुवार तक मसूरी में 12 कंटेनमेंट जोन बनाये गए थे. 

11:22 May 13

ऑक्सीजन सिलेंडर वापस न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, राज्य में लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते जरूरतमंदों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. ऐसे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर वापस करने की लोगों से अपील की गई है. डीजीपी का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से ऑक्सीजन प्राप्त करने के उपरांत उसके उपयोग करने के बाद सिलेंडर वापस नहीं किया जा रहा है. जिससे जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जो चिंता का विषय बनता जा रहा है.

11:22 May 13

महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र

देहरादूनः देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण लोग अब यात्रा करने से कतरा रहे हैं. लोग अब अपनी एडवांस बुकिंग की फ्लाइट की टिकट को कैंसिल कर रहे हैं. लेकिन फ्लाइट की टिकट कैंसिल करने पर हेली कंपनियों द्वारा निरस्तीकरण शुल्क कटौती करने के मामले पर उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है.

07:14 May 13

स्पुतनिक वैक्सीन की 20 लाख डोज आयात करेगी उत्तराखंड सरकार

देहरादून: बुधवार को सचिवालय के मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रिफिंग के दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार ने विदेशों से वैक्सीन का आयात करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. इसमें अपर सचिव युगल किशोर पंत, अपर सचिव अरूणय सिंह चौहान, निदेशक अभिप्राप्ति चिकित्सा महानिदेशालय, खजानचंद पांडे राज्य वित्त सेवा के अधिकारी और पीपीई किट प्रकोष्ठ नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन में तैनात सुमंत शर्मा हैं.

06:06 May 13

प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. जिससे मौत का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जहां कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं, बुधवार को राहत की खबर आई है. प्रदेश में जहां बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,749 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 7,005 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 109 मरीजों ने दम तोड़ा है.

7,749 नए मरीजों के साथ प्रदेश में 77,082 एक्टिव केस हो गए हैं. बुधवार को 7,005 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.32% है. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.56% तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय स्तर से ज्यादा है. प्रदेश में अभीतक कोरोना से 4,123 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अभीतक कुल 2,64,683 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी दर 6.38% है.

मौत का आंकड़ा

  • बुधवार को सबसे ज्यादा 55 लोगों की मौत देहरादून में हुई है.
  • वहीं नैनीताल में भी 20 लोगों ने दम तोड़ा है.
  • उधमसिंह नगर में 16 मरीजों की मौत हुई है.
  • हरिद्वार में चार मरीज कोरोना से जंग हार गए.
Last Updated : May 13, 2021, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.