देहरादून: देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है. मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में सोमवार को 5,058 नए कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 39,031 पहुंच गया है.
सोमवार को कोरोना से 67 मरीजों की मौत हो गई. जबकि 1601 मरीज रिकवर हुए. देहरादून जिले में सबसे अधिक 2034 सामने आए. हरिद्वार में 1002 केस, नैनीताल 767, पौड़ी में 323 केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 34 मौतें देहरादून में हुईं.
बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए प्रदेश के 6 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है. देहरादून (ऋषिकेश), पौड़ी, टिहरी, नैनीताल (हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं) चंपावत (टनकपुर और बनबसा) में कर्फ्यू लागू है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सुविधाएं लोगों को मिलती रहेंगी. पौड़ी जिले में पौड़ी गढ़वाल नगर निगम, कोटद्वार एवं नगर पंचायत, जौंक-स्वर्गाश्रम-लक्ष्मणझूला क्षेत्रों में पूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा. उधमसिंह नगर जिले के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी आगामी 3 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है.
वहीं, आज हरिद्वार महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान है. कोरोना महामारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद अखाड़ों ने पहले ही कुंभ समाप्ति की घोषणा कर दी है. आज अखाड़ों द्वारा केवल प्रतीकात्मक रूप से शाही स्नान किया जाएगा.