देहरादून: ऋषिकेश एम्स में कोरोना पॉजिटव 56 वर्षीय महिला की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. वह हल्द्वानी की रहने वाली थी. हालांकि, स्वास्थ्य महकमे का दावा है कि इस महिला की मौत की वजह कोरोना संक्रमण नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक है. प्रदेश में अभी तक किसी भी संक्रमित की मौत कोरोना की वजह से नहीं हई है. प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी भी शून्य है. इस संदर्भ में ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती से खास बातचीत की.
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला 57 तक जा पहुंचा है. इस बीच ऋषिकेश एम्स में कोरोना पॉजिटिव एक महिला मरीज की मौत होने के बाद राज्य में इसे कोरोना से पहली मौत माना जा रहा था, लेकिन एम्स के डॉक्टर ने जांच के बाद यह बताया है कि महिला की मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई है. एम्स में संक्रमित मरीज की मौत को लेकर ईटीवी भारत ने डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती से बात की. अमिता उप्रेती ने बताया कि महिला मरीज की मौत का कारण ब्रेन स्ट्रोक है. फिलहाल डॉक्टर्स इसकी जांच कर रहे हैं, लेकिन राज्य में अभी कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है.
ये भी पढ़े: स्वस्थ हैं बदरीनाथ के रावल, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, 4 मई को फिर होगा टेस्ट
स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि महिला पहले ही दूसरी बीमारियों से बेहद कमजोर हो चुकी थी और उन्हें दूसरी बीमारियों के कारण वेंटिलेटर पर भी रखा गया था. ऐसे में मरीज की मौत का कारण कोरोना संक्रमण नहीं कहा जायेगा. अमिता उप्रेती ने कहा कि सभी को सावधानी बरतनी होगी. स्वास्थ्य विभाग भी लगातार दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को लेकर खास सावधानी बरत रहा है, जबकि तमाम सख्त नियमों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन भी करवाया जा रहा है.