ETV Bharat / state

कोरोना काल में मालामाल हुआ उत्तराखंड सहकारी बैंक, 60 करोड़ से अधिक का मुनाफा - उत्तराखंड सहकारी बैंक न्यूज

वित्तीय वर्ष 2020-21 में उत्तराखंड सहकारी बैंक का शुद्ध मुनाफा 60 करोड़ 94 लाख 97 हज़ार रुपए रहा है. इसके साथ ही पुराने एनपीए की करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक की रिकवरी भी की गई

Dhan Singh Rawat
धन सिंह रावत
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:41 PM IST

देहरादून: पिछले साल कोरोना की वजह से पूरी दुनियों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा. निजी सस्थाओं के साथ सरकारी संस्थाओं की भी कोरोना और लॉकडाउन ने कमर तोड़ दी थी, लेकिन इसी बीच उत्तराखंड सहकारी बैंक का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा है. कोरोना काल के बावजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 में कॉपरेटिव बैंक ने 60.94 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है. इसके साथ ही पुराने एनपीए की करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक की रिकवरी भी की गई है.

कोरोना काल के दौरान सहकारी बैंक के समस्त शाखाओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान ऋण जीरो प्रतिशत ब्याज पर दिया था. महिला समूह को स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण के साथ ही हर किसान को अधिकतम तीन लाख तक का ऋण दिया गया. हालांकि, अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय से ही कोऑपरेटिव बैंकों का गठन इसी उद्देश्य से किया गया था, ताकि प्रदेश की जनता के साथ ही मुख्य रूप से किसानों को लाभ मिल सके. पिछले कुछ सालों में आंकड़ों पर नजर डाले तो उत्तराखंड सहकारी बैंक अपने उद्देश्य में सफल भी हुआ है.

पढ़ें- तीरथ सरकार का एक महीना पूरा, इन कामों और बयानों से चर्चाओं में रहे CM

यही नहीं नाबार्ड भी इन बैंकों की भरपूर मदद कर रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में सहकारी बैंक का इस बार शुद्ध मुनाफा 60 करोड़ 94 लाख 97 हज़ार रुपए रहा है. उत्तराखंड सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया है कि कोविड-19 काल में बैंकों की मुनाफे में अच्छी परफॉर्मेंस कॉपरेटिव के विकास का प्रतीक है. उन्होंने कहा कोविड के समय में कॉपरेटिव बैंकों ने अच्छा काम किया. जब पैसे की किल्लत हो रही थी और एटीएम खाली थे. तब कॉपरेटिव बैंक चमोली की एटीएम वैन भारत के अंतिम गांव माणा पहुंची और स्थानीय लोगों व सेना के जवानों को नगदी उपलब्ध कराई.

उत्तराखंड सहकारी बैंक के आंकड़ों पर नजर

  • डीसीबी देहरादून ने 5 करोड़ 47 लाख 78 हजार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी कोटद्वार गढ़वाल ने 2 करोड़ 15 लाख 71 हज़ार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी चमोली ने 4 करोड़ 48 लाख 55 हज़ार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी उत्तरकाशी ने 4 करोड़ 61 लाख 48 हज़ार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी ने हरिद्वार 2 करोड़ 16 लाख का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी ऊधमसिंह नगर ने 7 करोड़ 5 लाख 58 हजार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी नैनीताल ने 5 करोड़ 86 लाख 44 हजार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी टिहरी गढ़वाल ने 6 करोड़ 54 लाख 97 हजार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी पिथौरागढ़ ने 5 करोड़ 36 लाख 87 हजार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी अल्मोड़ा ने 3 करोड़ 98 लाख का मुनाफा अर्जित किया.
  • राज्य सहकारी बैंक हल्द्वानी ने 13 करोड़ 23 लाख का मुनाफा अर्जित किया.

देहरादून: पिछले साल कोरोना की वजह से पूरी दुनियों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ा. निजी सस्थाओं के साथ सरकारी संस्थाओं की भी कोरोना और लॉकडाउन ने कमर तोड़ दी थी, लेकिन इसी बीच उत्तराखंड सहकारी बैंक का परफॉर्मेंस काफी बेहतर रहा है. कोरोना काल के बावजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 में कॉपरेटिव बैंक ने 60.94 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है. इसके साथ ही पुराने एनपीए की करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक की रिकवरी भी की गई है.

कोरोना काल के दौरान सहकारी बैंक के समस्त शाखाओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान ऋण जीरो प्रतिशत ब्याज पर दिया था. महिला समूह को स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण के साथ ही हर किसान को अधिकतम तीन लाख तक का ऋण दिया गया. हालांकि, अविभाजित उत्तर प्रदेश के समय से ही कोऑपरेटिव बैंकों का गठन इसी उद्देश्य से किया गया था, ताकि प्रदेश की जनता के साथ ही मुख्य रूप से किसानों को लाभ मिल सके. पिछले कुछ सालों में आंकड़ों पर नजर डाले तो उत्तराखंड सहकारी बैंक अपने उद्देश्य में सफल भी हुआ है.

पढ़ें- तीरथ सरकार का एक महीना पूरा, इन कामों और बयानों से चर्चाओं में रहे CM

यही नहीं नाबार्ड भी इन बैंकों की भरपूर मदद कर रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में सहकारी बैंक का इस बार शुद्ध मुनाफा 60 करोड़ 94 लाख 97 हज़ार रुपए रहा है. उत्तराखंड सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया है कि कोविड-19 काल में बैंकों की मुनाफे में अच्छी परफॉर्मेंस कॉपरेटिव के विकास का प्रतीक है. उन्होंने कहा कोविड के समय में कॉपरेटिव बैंकों ने अच्छा काम किया. जब पैसे की किल्लत हो रही थी और एटीएम खाली थे. तब कॉपरेटिव बैंक चमोली की एटीएम वैन भारत के अंतिम गांव माणा पहुंची और स्थानीय लोगों व सेना के जवानों को नगदी उपलब्ध कराई.

उत्तराखंड सहकारी बैंक के आंकड़ों पर नजर

  • डीसीबी देहरादून ने 5 करोड़ 47 लाख 78 हजार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी कोटद्वार गढ़वाल ने 2 करोड़ 15 लाख 71 हज़ार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी चमोली ने 4 करोड़ 48 लाख 55 हज़ार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी उत्तरकाशी ने 4 करोड़ 61 लाख 48 हज़ार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी ने हरिद्वार 2 करोड़ 16 लाख का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी ऊधमसिंह नगर ने 7 करोड़ 5 लाख 58 हजार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी नैनीताल ने 5 करोड़ 86 लाख 44 हजार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी टिहरी गढ़वाल ने 6 करोड़ 54 लाख 97 हजार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी पिथौरागढ़ ने 5 करोड़ 36 लाख 87 हजार का मुनाफा अर्जित किया.
  • डीसीबी अल्मोड़ा ने 3 करोड़ 98 लाख का मुनाफा अर्जित किया.
  • राज्य सहकारी बैंक हल्द्वानी ने 13 करोड़ 23 लाख का मुनाफा अर्जित किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.