ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव का मेनिफेस्टो बनाने में जुटी कांग्रेस, अक्टूबर तक पूरा होगा काम - Uttarakhand Congress started making manifesto

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने घोषणा पत्र बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस अक्टूबर अंत तक अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर देगी.

uttarakhand-congress-started-making-manifesto-for-the-assembly-elections
मेनिफेस्टो तैयार करने में जुटी कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 5:20 PM IST

देहरादून: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. जहां एक ओर कांग्रेस बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को मजबूत कर कर रही है, तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत कांग्रेस आम जनता से राय लेकर घोषणा पत्र तैयार करने का दावा कर रही है. कांग्रेस राज्य से जुड़े उन तमाम मुद्दों को घोषणापत्र में शामिल करने की बात कह रही है जो जनता से जुड़े हैं.

घोषणा पत्र के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने बताया चुनाव के दृष्टिगत किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए घोषणा पत्र काफी महत्वपूर्ण होता है. घोषणा पत्र में पार्टी की सोच, नीति, कार्यक्रम, सिद्धांत और भविष्य में उसकी योजनाएं समाहित होती हैं. देश में जो राजनीतिक पार्टियां हैं उन्होंने पिछले कुछ दशकों से घोषणा पत्र को मात्र एक औपचारिकता बनाकर रख दिया है. कांग्रेस का इस बार घोषणा पत्र, पार्टी के लिए काफी अहम रहने वाला है. क्योंकि साल 2022 में अगर उनकी सरकार आती है तो घोषणा पत्र के वादों को पूरा किया जाएगा.

मेनिफेस्टो तैयार करने में जुटी कांग्रेस

पढ़ें- 'सोशल मीडिया के दो कलाकार लालू और केजरीवाल, एक के दिन गए, दूसरे के जाने वाले हैं'

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जिला अध्यक्षों को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है. वे जिले के कार्यकर्ताओं के साथ में तमाम वर्ग के लोगों से भी बातचीत कर उनकी राय को एकत्र करेंगे. जिसमें कर्मचारी, महिला समूह, किसान, बेरोजगार युवा, विद्यार्थी और उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल हैं. 'जनता को, जनता के लिए और जनता के द्वारा' नारे के साथ कांग्रेस, चुनाव घोषणा पत्र को तैयार कर रही है.

पढ़ें- दिल्ली CM केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा कल, कांग्रेस बोली- BJP की B टीम है 'आप'

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि चुनाव घोषणा पत्र में कई अहम मुद्दों को शामिल किया जाएगा. जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के खिलाफ अपराध, कर्ज से दबे किसानों को आत्महत्या करना, शिक्षा, जर्जर स्वास्थ्य सेवाएं समेत तमाम अन्य मुद्दे हैं, जिनको लेकर कांग्रेस अभी फिलहाल खाका तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव से काफी पहले ही चुनाव घोषणा पत्र को जनता के बीच लेकर आया जाये.

पढ़ें- पुनर्निर्माण कार्यों में ब्लास्टिंग के प्रयोग से कांप उठा केदारधाम, तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध


उन्होंने बताया घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे. जिसमें जनता की भागीदारी काफी अहम रहेगी. इस घोषणा पत्र के लिए कांग्रेस जनता से सीधे संवाद करेगी. उनकी राय को भी इस घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. जनता की राय और अपेक्षाओं को लेकर कांग्रेस, अक्टूबर अंत तक अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर देगी.

देहरादून: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. जहां एक ओर कांग्रेस बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को मजबूत कर कर रही है, तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत कांग्रेस आम जनता से राय लेकर घोषणा पत्र तैयार करने का दावा कर रही है. कांग्रेस राज्य से जुड़े उन तमाम मुद्दों को घोषणापत्र में शामिल करने की बात कह रही है जो जनता से जुड़े हैं.

घोषणा पत्र के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने बताया चुनाव के दृष्टिगत किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए घोषणा पत्र काफी महत्वपूर्ण होता है. घोषणा पत्र में पार्टी की सोच, नीति, कार्यक्रम, सिद्धांत और भविष्य में उसकी योजनाएं समाहित होती हैं. देश में जो राजनीतिक पार्टियां हैं उन्होंने पिछले कुछ दशकों से घोषणा पत्र को मात्र एक औपचारिकता बनाकर रख दिया है. कांग्रेस का इस बार घोषणा पत्र, पार्टी के लिए काफी अहम रहने वाला है. क्योंकि साल 2022 में अगर उनकी सरकार आती है तो घोषणा पत्र के वादों को पूरा किया जाएगा.

मेनिफेस्टो तैयार करने में जुटी कांग्रेस

पढ़ें- 'सोशल मीडिया के दो कलाकार लालू और केजरीवाल, एक के दिन गए, दूसरे के जाने वाले हैं'

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जिला अध्यक्षों को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है. वे जिले के कार्यकर्ताओं के साथ में तमाम वर्ग के लोगों से भी बातचीत कर उनकी राय को एकत्र करेंगे. जिसमें कर्मचारी, महिला समूह, किसान, बेरोजगार युवा, विद्यार्थी और उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल हैं. 'जनता को, जनता के लिए और जनता के द्वारा' नारे के साथ कांग्रेस, चुनाव घोषणा पत्र को तैयार कर रही है.

पढ़ें- दिल्ली CM केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा कल, कांग्रेस बोली- BJP की B टीम है 'आप'

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि चुनाव घोषणा पत्र में कई अहम मुद्दों को शामिल किया जाएगा. जिसमें बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के खिलाफ अपराध, कर्ज से दबे किसानों को आत्महत्या करना, शिक्षा, जर्जर स्वास्थ्य सेवाएं समेत तमाम अन्य मुद्दे हैं, जिनको लेकर कांग्रेस अभी फिलहाल खाका तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव से काफी पहले ही चुनाव घोषणा पत्र को जनता के बीच लेकर आया जाये.

पढ़ें- पुनर्निर्माण कार्यों में ब्लास्टिंग के प्रयोग से कांप उठा केदारधाम, तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध


उन्होंने बताया घोषणा पत्र को तैयार करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे. जिसमें जनता की भागीदारी काफी अहम रहेगी. इस घोषणा पत्र के लिए कांग्रेस जनता से सीधे संवाद करेगी. उनकी राय को भी इस घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. जनता की राय और अपेक्षाओं को लेकर कांग्रेस, अक्टूबर अंत तक अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.