ETV Bharat / state

देहरादून: अगस्त क्रांति की 75 वीं सालगिरह पर कांग्रेस सेवा दल ने किया ध्वजारोहण

उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल ने अगस्त क्रांति की 75वीं सालगिरह के अवसर पर कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण किया, और देश की आजादी के लिए मुहिम छेड़ने वाले उन वीर सपूतों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

etv bharat
अगस्त क्रांति की 75 वीं सालगिरह पर कांग्रेस सेवा दल ने किया ध्वजारोहण
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल ने अगस्त क्रांति की 75 वीं सालगिरह के मौके पर कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर गांधी पार्क तक मार्च निकालकर अगस्त क्रांति का यह दिन स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाया.

कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए मुहिम छेड़ने वाले उन वीर योद्धाओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि आज हमें आजादी मिले 75 साल हो चुके हैं, लेकिन गरीबी और लाचारी में लोग जीने को मजबूर हैं. यहां लोगों को आज भी आजादी नहीं मिली है.

कांग्रेस सेवा दल ने किया ध्वजारोहण.

उन्होंने कहा कि अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में यह संदेश दिया जा रहा है कि 15 अगस्त को हम 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं. लेकिन सरकार का कहना है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ लोग आज भी स्वावलंबी नहीं है, इनमें से 20 करोड़ लोग आज भी रोजाना खाली पेट सो जाते हैं. देश में अमीर और गरीब में कोई फैसला नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सरकार से होगा सीधा मुकाबला: हरीश रावत

शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का नारा दिया था, ऐसे में उस आजादी का महत्व तभी होगा जब प्रत्येक नागरिक सुखी होगा, और सबको शिक्षा रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें, जिससे सभी संपन्न बने.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल ने अगस्त क्रांति की 75 वीं सालगिरह के मौके पर कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर गांधी पार्क तक मार्च निकालकर अगस्त क्रांति का यह दिन स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाया.

कांग्रेस ने देश की आजादी के लिए मुहिम छेड़ने वाले उन वीर योद्धाओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्येन्द्र शर्मा ने कहा कि आज हमें आजादी मिले 75 साल हो चुके हैं, लेकिन गरीबी और लाचारी में लोग जीने को मजबूर हैं. यहां लोगों को आज भी आजादी नहीं मिली है.

कांग्रेस सेवा दल ने किया ध्वजारोहण.

उन्होंने कहा कि अगस्त क्रांति के उपलक्ष्य में यह संदेश दिया जा रहा है कि 15 अगस्त को हम 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं. लेकिन सरकार का कहना है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ लोग आज भी स्वावलंबी नहीं है, इनमें से 20 करोड़ लोग आज भी रोजाना खाली पेट सो जाते हैं. देश में अमीर और गरीब में कोई फैसला नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सरकार से होगा सीधा मुकाबला: हरीश रावत

शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन का नारा दिया था, ऐसे में उस आजादी का महत्व तभी होगा जब प्रत्येक नागरिक सुखी होगा, और सबको शिक्षा रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें, जिससे सभी संपन्न बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.