ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कांग्रेस ने सीएम को सुझावों के साथ भेजा पत्र - Uttarakhand Political Latest News

कांग्रेस ने कहा आज कोरोना पर राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं है. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए उन्होंने सीएम को सुझावों के साथ एक पत्र भेजा है.

uttarakhand-congress-
कांग्रेस ने सीएम को सुझावों के साथ भेजा पत्र
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:33 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर विपक्ष की अनदेखी का आरोप लगाती आ रही है. कांग्रेस का आरोप है कि बेशक मुख्यमंत्री राजनीतिक कारणों से विपक्ष के नेताओं से मिलने से बच रहे हों, मगर एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते कांग्रेस इस नाजुक दौर में अपना सहयोग देती रहेगी. इसी कड़ी में कांग्रेस ने राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिये कुछ सुझावों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुछ सुझावों के साथ पत्र भेजा है.


कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सीएम को भेजे गये पत्र के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम को पहले दिन से ही विपक्ष के समर्थन और सहयोग देने की घोषणा की थी. कांग्रेस समय-समय पर सरकार को सुझाव भी देती रही, मगर सीएम ने इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से भी मिलना गवारा नहीं समझा.

पढ़ें- विश्व साइकिल दिवस : परिवहन का सरल, सस्ता और विश्वसनीय साधन

उन्होंने कहा आज कोरोना पर राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं है. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जो लगातार चिंताएं पैदा कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार को कोरोना अस्पतालों की संख्या को तुरंत बढ़ाना चाहिए.

पढ़ें- CORONA: उत्तराखंड में हजार के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा, 7 की मौत

  • उन्होंने कहा आज भी पौड़ी के क्वारंटाइन सेंटर से मौत की खबर आ रही है. उन्होंने कहा पत्र में क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था सुधारने के अलावा स्कूलों में सेंटर्स न खोलने की सलाह दी गई है. सरकार से होटलों और धर्मशालाओं में क्वारंटाइन सेंटर्स का इंतजाम करने को भी कहा गया है.

    कांग्रेस के सुझाव
  • कोविड-19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए.
  • वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बढ़ाए जाएं
  • क्वारंटाइन सेंटर्स की स्थितियों को सुधारा जाए, इन्हें स्कूलों में न बनाया जाए.
  • माध्यमिक स्तर तक के स्कूल 30 जून तक न खोले जाएं.
  • ग्राम प्रधानों को तत्काल एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए.
  • बाजार खुलने की अवधि सुबह 7 से शाम 4 बजे तक यथावत रखी जाए.

देहरादून: कोरोना काल में कांग्रेस लगातार राज्य सरकार पर विपक्ष की अनदेखी का आरोप लगाती आ रही है. कांग्रेस का आरोप है कि बेशक मुख्यमंत्री राजनीतिक कारणों से विपक्ष के नेताओं से मिलने से बच रहे हों, मगर एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते कांग्रेस इस नाजुक दौर में अपना सहयोग देती रहेगी. इसी कड़ी में कांग्रेस ने राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिये कुछ सुझावों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुछ सुझावों के साथ पत्र भेजा है.


कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सीएम को भेजे गये पत्र के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम को पहले दिन से ही विपक्ष के समर्थन और सहयोग देने की घोषणा की थी. कांग्रेस समय-समय पर सरकार को सुझाव भी देती रही, मगर सीएम ने इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से भी मिलना गवारा नहीं समझा.

पढ़ें- विश्व साइकिल दिवस : परिवहन का सरल, सस्ता और विश्वसनीय साधन

उन्होंने कहा आज कोरोना पर राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं है. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जो लगातार चिंताएं पैदा कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार को कोरोना अस्पतालों की संख्या को तुरंत बढ़ाना चाहिए.

पढ़ें- CORONA: उत्तराखंड में हजार के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा, 7 की मौत

  • उन्होंने कहा आज भी पौड़ी के क्वारंटाइन सेंटर से मौत की खबर आ रही है. उन्होंने कहा पत्र में क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्था सुधारने के अलावा स्कूलों में सेंटर्स न खोलने की सलाह दी गई है. सरकार से होटलों और धर्मशालाओं में क्वारंटाइन सेंटर्स का इंतजाम करने को भी कहा गया है.

    कांग्रेस के सुझाव
  • कोविड-19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए.
  • वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बढ़ाए जाएं
  • क्वारंटाइन सेंटर्स की स्थितियों को सुधारा जाए, इन्हें स्कूलों में न बनाया जाए.
  • माध्यमिक स्तर तक के स्कूल 30 जून तक न खोले जाएं.
  • ग्राम प्रधानों को तत्काल एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए.
  • बाजार खुलने की अवधि सुबह 7 से शाम 4 बजे तक यथावत रखी जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.