ETV Bharat / state

नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का राजभवन कूच, केंद्र पर लगाया आवाज दबाने का आरोप - Raj Bhavan march on National Herald case

नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस ने राजभवन कूच किया. कांग्रेस के प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए मोदी सरकार ईडी का सहारा ले रही है. भाजपा नूपुर शर्मा का मामला दबाने के लिए कांग्रेसियों पर शिकंजा कस रही है.

Congress Raj Bhavan march
कांग्रेस का राजभवन कूच
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 4:29 PM IST

देहरादूनः केंद्र सरकार की नीतियों और नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय में इकट्ठा होकर राजभवन कूच किया. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए मोदी सरकार ईडी का सहारा ले रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजभवन की ओर कूच किया. कांग्रेस जन एक जुलूस की शक्ल में राजभवन घेराव करने निकले लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेस जन धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नूपुर शर्मा का मामला दबाने के लिए कांग्रेसियों पर शिकंजा कस रही है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पुलिस को दबाव बनाने के लिए भेजा गया. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जनों के साथ अभद्रता किए जाने के साथ ही मातृशक्ति का भी अपमान किया गया है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार मातृ शक्ति का अपमान कर रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बजट सत्रः तीसरे दिन की कार्यवाही जारी, सड़क से सदन तक विपक्ष का हमला!

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भले ही कांग्रेसियों पर इस तरह के हमले करती रहे, लेकिन सरकार कांग्रेस जनों की आवाज को दबा नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ सरकार झूठ का सहारा लेकर एक साजिश के तहत उन पर ईडी की कार्रवाई कर रही है. सरकार तानाशाही और गुंडागर्दी के जरिए कांग्रेस की आवाज को दबाना चाहती है. कांग्रेस के राजभवन कूच के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

रुद्रपुर में कांग्रेस का प्रदर्शनः उधर उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का उत्पीड़न बताकर कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उत्पीड़न को रोकने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने उत्पीड़न की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने के साथ ही दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

देहरादूनः केंद्र सरकार की नीतियों और नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय में इकट्ठा होकर राजभवन कूच किया. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने के लिए मोदी सरकार ईडी का सहारा ले रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजभवन की ओर कूच किया. कांग्रेस जन एक जुलूस की शक्ल में राजभवन घेराव करने निकले लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज कांग्रेस जन धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नूपुर शर्मा का मामला दबाने के लिए कांग्रेसियों पर शिकंजा कस रही है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पुलिस को दबाव बनाने के लिए भेजा गया. कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जनों के साथ अभद्रता किए जाने के साथ ही मातृशक्ति का भी अपमान किया गया है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार मातृ शक्ति का अपमान कर रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बजट सत्रः तीसरे दिन की कार्यवाही जारी, सड़क से सदन तक विपक्ष का हमला!

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भले ही कांग्रेसियों पर इस तरह के हमले करती रहे, लेकिन सरकार कांग्रेस जनों की आवाज को दबा नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ सरकार झूठ का सहारा लेकर एक साजिश के तहत उन पर ईडी की कार्रवाई कर रही है. सरकार तानाशाही और गुंडागर्दी के जरिए कांग्रेस की आवाज को दबाना चाहती है. कांग्रेस के राजभवन कूच के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

रुद्रपुर में कांग्रेस का प्रदर्शनः उधर उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस का उत्पीड़न बताकर कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उत्पीड़न को रोकने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज पर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने उत्पीड़न की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने के साथ ही दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.